मंडी: मंडी के ऐतिहासिक सेरी मंच पर हिम ऊर्जा विभाग के सौजन्य से वीरवार दो दिवसीय अपारंपरिक ऊर्जा जागरूकता शिविर (Energy Awareness Camp Organized in Mandi) और सौर ऊर्जा मेले का आयोजन किया गया. इस मेले का शुभांरभ उपायुक्त केंद्रीय माल एवं सेवा कर मंडल मंडी मनु पंवार ने किया. इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त जनित लाल भी विशेष रूप से मौजूद रहे. विभाग द्वारा इस मौके पर ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप सोलर पावर प्लांट प्रोग्राम (Grid Connected Rooftop Solar Power Plant) के बारे में जागरूक करने के लिए प्रदर्शनी भी लगाई थी.
अपारंपरिक ऊर्जा जागरूकता शिविर व सौर ऊर्जा मेले का शुभारंभ करने के बाद उपायुक्त केंद्रीय माल एवं सेवा कर उपायुक्त केंद्रीय माल एवं सेवा कर मंडल मंडी मनु पंवार व एडीसी मंडी ने अवलोकन भी किया. इस अवसर पर परियोजना अधिकारी हिम ऊर्जा मंडी रमेश ठाकुर ने जागरूकता शिविर में उपस्थित सभी लोगों को ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप सोलर पावर प्लांट फायदों व मिलने वाली सब्सिडी के बारे में विस्तृत जानकारी दी.