किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में सर्दियों की दूसरी बर्फबारी हुई है लेकिन अब तक कई विभाग सर्दियों के बाद भी सतर्क नहीं हुए है. वन विभाग के डिप्पो में अब तक लकड़ी की व्यवस्था नहीं है.
बता दें कि बर्फबारी से किन्नौर के तापमान में भारी गिरावट आई है और लकड़ी की व्यवस्था नहीं होने से घरो में आग जलाना मुश्किल हो रहा है. विभाग की लापरवाही से लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को लकड़ियां न होने के कारण ठंड में रहने को मजबूर है.