हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

दशहरे के लिए प्रशासन के खास निर्देश, 3 बजे के बाद जाखू के लिए नहीं भेजी जाएंगी गाड़ियां - शिमला जाखू मंदिर

जाखू मंदिर में आने वाले भक्तों की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने निर्णय लिया है कि दशहरे के दिन मंदिर के लिए तीन बजे के बाद गाड़ियां नहीं जाएंगी.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Oct 5, 2019, 9:53 AM IST

शिमला: जाखू मंदिर में आने वाले भक्तों की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने निर्णय लिया है कि दशहरे के दिन मंदिर के लिए तीन बजे के बाद से गाड़ियां नहीं जाएंगी. जाखू मंदिर में दशहरे के दिन काफी भीड़ रहती है. प्रशासन ने इस बार 10 हजार से ज्यादा लोगों का जाखू मंदिर पहुंचने का अनुमान लगाया है.

इसी के चलते प्रशासन ने इस बार जाखू मंदिर के लिए तीन बजे के बाद टैक्सियों को बंद करने का निर्णय लिया है. जाखू मंदिर जाने के लिए प्रशासन ने शहर के चार मुख्य जगहों से 2-2 टैक्सियां चलाई हैं. संजौली, रिट्ज सिनेमा, लिफ्ट, छोटा शिमला तक ये टैक्सियां श्रद्धालुओं को लेकर जाखू मंदिर जा रही हैं, लेकिन दशहरे के दिन 3 बजे के बाद ये टैक्सियां भी नहीं चलेगी.

एसडीएम शहरी नीरज चांदला ने कहा कि जाखू मंदिर के लिए दशहरे के लिए तीन बजे तक ही वाहन मंदिर परिसर तक जा सकेंगे, उसके बाद टैक्सियां बंद कर दी जाएंगी. उन्होंने बताया कि पार्किंग कम होने के कारण ये निर्णय लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details