किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर बर्फबारी की वजह से शीतलहर के चपेट में है. जिले में ठंड के चलते समूचे जिले के स्कूलों में प्रशासन ने केरोसिन तेल की व्यवस्था नहीं की है जिससे छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं, जिला के स्कूलों में केरोसिन की कमी के चलते आने वाली परीक्षाओं में स्कूल के बच्चों को मुश्किल हो सकती है. बच्चों के लिए ठंड में पढ़ना भी बहुत कठिन हो रहा है. बता दें कि किन्नौर के स्कूलों में बच्चों को ठंड से बचाने के लिए दूसरा कोई विकल्प भी नहीं है.