शिमला: हिमाचल आने वाले पर्यटकों की एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए हिमाचल सरकार ने ये फैसला लिया है. इसलिए अगर आप हिमाचल की वादियों के दीदार का प्लान बना रहे हैं तो ठहर जाइये. क्योंकि हिमाचल सरकार ने देश विदेश के पर्यटकों के हिमाचल आने पर रोक लगा दी है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की मानें तो ये फैसला फिलहाल 31 मार्च तक के लिए लिया गया है. परिस्थिति को देखकर आगे का फैसला लिया जाएगा. शिमला, कुल्लू, मनाली समेत प्रदेश के तमाम पर्यटक स्थलों पर हर साल लाखों पर्यटक पहुंचते हैं. उत्तर भारत में गर्मी दस्तक दे रही है, पारा रोज़ चढ़ रहा है.
ऐसे में मैदानी इलाकों के पर्यटक हिमाचल की वादियों का रुख करते हैं, लेकिन हिमाचल घूमने की हसरत रखने वाले फिलहाल 31 मार्च तक हिमाचल की वादियों का दीदार नहीं कर पाएंगे. सीएम जयराम ठाकुर ने बताया कि देश के दूसरे प्रदेशों में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं ऐसे में ज्यादातर राज्यों में 31 मार्च तक स्कूल, कॉलेज समेत तमाम शिक्षण संस्थान में छुट्टियां कर दी गई हैं.
कुछ लोग इन छुट्टियों में हिमाचल के तमाम पर्यटन स्थलों का रुख कर रहे हैं जिससे कोरोना वायरस के फैलने का खतरा है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में अब तक कोरोना वायरस का एक भी मामला पॉजीटिव नहीं आया है. जिसे देखते हुए एहतियातन पर्यटकों की एंट्री पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है.
31 रूट्स पर नहीं चलेंगी वॉल्वो बसें