शिमला: प्रदेश में कोरोना वायरस के बीच अच्छी खबर है. पिछले तीन दिनों में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है. मंगलवार शाम तक प्रदेश में 459 लोगों को सैंपल लिए गए. इनमें 278 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 181 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. प्रदेश में कोरोना के 23 एक्टिव मरीज है.
प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 39 है. स्वास्थ्य विभाग अब तक 3340 लोगों की जांच कर चुका है. इसमें 3120 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. पिछले 72 घंटो की बात की जाए तो प्रदेश में कोरोना का कोई भी मामला नहीं आया है.
हिमाचल में अब तक 3340 लोगों की हुई जांच
प्रदेश में अब तक 8298 व्यक्तियों को कोरोना वायरस की निगरानी में रखा गया था, जिनमें से 5,380 लोगों ने 28 दिनों की निगरानी समय को पूरा कर लिया है. 2918 लोग अभी भी निगरानी में रखे गए हैं. प्रदेश में कोरोना के कुल 39 मामलों में 23 एक्टिव पेशेंट हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक एक्टिव पेशेंट के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है. प्रदेश में 11 मरीज रिकवर हो चुके हैं जबकि 4 कोरोना पॉजिटिव का प्रदेश के बाहर इलाज चल रहा है. वहीं, अब तक कोरोना वायरस की वजह से एक व्यक्ति को अपनी जान गंवानी पड़ी है.
स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़े. वहीं, देश में कोरोना वायरस के मामलों की बात की जाए तो कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. देश में अब तक कोरोना के 20 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके है और करीब 640 लोगों ने इस महामारी में अपनी जान गंवाई है. कोरोना के लक्षण टेस्ट करने के लिए आई रैपिड टेस्ट किट के प्रयोग पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने दो दिन के लिए रोक लगा रखी है.
ये भी पढ़ें: कोरोना वॉरियर्स : CM जयराम ने सफाई कर्मियों की थपथपाई पीठ, सेवाओं के लिए जताया आभार