शिमला: शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मंगलवार को बच्चों में आधारभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक योग्यता विकसित करने के उद्देश्य से समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत निपुण हिमाचल मिशन का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारम्भ किया. उन्होंने कहा कि निपुण भारत योजना केन्द्र सरकार की शिक्षा के क्षेत्र में एक नवाचार पहल है.
हिमाचल के विद्यार्थियों के लिए निपुण हिमाचल मिशन का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा. आधारभूत साक्षरता भविष्य में शिक्षा प्राप्त करने का आधार बनती है. इस मिशन के माध्यम से छोटे बच्चों को भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि इस मिशन के अन्तर्गत कक्षा एक से तीन के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय में सक्षम वातावरण का निर्माण किया जाएगा तथा उन्हें आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता का ज्ञान प्रदान किया जाएगा. इस मिशन के अन्तर्गत कक्षा एक से तीसरी कक्षा के विद्यार्थियों में पढ़ने, लिखने तथा अंक गणित की शिक्षा का विकास किया जाएगा. यह योजना बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत कारगर सिद्ध होगी.