हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

निपुण हिमाचल मिशन से प्रदेश के बच्चे बनेंगे 'निपुण': शिक्षा मंत्री - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मंगलवार को बच्चों में आधारभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक योग्यता विकसित करने के उद्देश्य से समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत निपुण हिमाचल मिशन का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारम्भ किया. उन्होंने कहा कि इससे बच्चे समय पर आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे, जिससे उनका मानसिक एवं शारीरिक विकास होगा.

Nipun Himachal Mission launched
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर

By

Published : Feb 22, 2022, 9:03 PM IST

शिमला: शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मंगलवार को बच्चों में आधारभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक योग्यता विकसित करने के उद्देश्य से समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत निपुण हिमाचल मिशन का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारम्भ किया. उन्होंने कहा कि निपुण भारत योजना केन्द्र सरकार की शिक्षा के क्षेत्र में एक नवाचार पहल है.

हिमाचल के विद्यार्थियों के लिए निपुण हिमाचल मिशन का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा. आधारभूत साक्षरता भविष्य में शिक्षा प्राप्त करने का आधार बनती है. इस मिशन के माध्यम से छोटे बच्चों को भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि इस मिशन के अन्तर्गत कक्षा एक से तीन के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय में सक्षम वातावरण का निर्माण किया जाएगा तथा उन्हें आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता का ज्ञान प्रदान किया जाएगा. इस मिशन के अन्तर्गत कक्षा एक से तीसरी कक्षा के विद्यार्थियों में पढ़ने, लिखने तथा अंक गणित की शिक्षा का विकास किया जाएगा. यह योजना बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत कारगर सिद्ध होगी.

इससे बच्चे समय पर आधारभूत साक्षरता तथा संख्यात्मक ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे, जिससे उनका मानसिक एवं शारीरिक विकास होगा. इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों की स्कूली शिक्षा, शिक्षक क्षमता निर्माण, उच्च गुणवत्ता तथा विद्यार्थी की आधारभूत आवश्यकतानुसार शिक्षण सामग्री को भी तैयार किया जाएगा.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि मिशन के अन्तर्गत निपुण लक्ष्य भी रखे जाएंगे, जिन्हें प्राप्त करने के प्रयास किए जाएंगे. मिशन के अन्तर्गत बेहतर कार्य करने वाले विद्यालयों को निपुण विद्यालय घोषित कर उस विद्यालय के मुख्याध्यापक और अध्यापकों को सम्मानित किया जाएगा. निष्ठा कार्यक्रम के अन्तर्गत अध्यापकों की ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए पाठ्य पुस्तकें तैयार की गई हैं और बच्चों की पाठ्य कुशलता को जांचने के लिए शीघ्र ही ओरल रिडिंग फल्यूएंसी ऐप भी तैयार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- बंगलादेशी युवक सुसाइड मामला: 2017 में घुसपैठ कर पश्चिम बंगाल पहुंचा था परिवार, 2021 से हमीरपुर में था परिवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details