शिमला: राजधानी शिमला में बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. तेज बारिश के चलते शिमला के रुलदुभट्टा में एक ढारा (कच्चा मकान) ढह गया. इस घटना में 9 वर्षीय बच्ची को गंभीर चोटें आई हैं. उसे इलाज के लिए आईजीएमसी में भर्ती कराया गया है.
एहतियातन आसपास के ढारों(कच्चा मकान) का खाली करवा दिया गया है. ये घटना सुबह 6 बजे की है, लेकिन हैरानी की बात ये है कि हादसे के तीन घंटे बीत जाने के बाद कोई भी प्रशासन या नगर निगम का अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. घटना की सूचना पर स्थानीय पार्षद संजीव ठाकुर मौके पर पहुंचे.