शिमला:प्रदेश में चल रहे कॉलेज में से 9 महाविद्यालयों को मॉडल कॉलेज के तौर पर विकसित किया जाएगा. शिक्षा विभाग की ओर से इसकी तैयारी की जा रही है. जिन कॉलेजों को मॉडल बनाया जाएगा जिसमें 2 हजार से अधिक छात्र हैं उन कॉलेजों का चयन किया जाएगा.
प्रदेश में अधिक संख्या वाले कॉलेजों का चयन कर उन्हें सभी सुविधाओं से लैस कर छात्रों को इन कॉलेजों में हर तरह की सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी. इसके लिए सरकार की ओर से इन कॉलेजों को एक-एक करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी. मॉडल कॉलेजों में छात्रों को अधिकतर कोर्स रोजगार पर करने को मिलेंगे तो वहीं, इन कॉलेजों में जिम की सुविधा भी छात्रों के लिए मुहैया करवाई जाएगी.
विभाग अब इस कार्य में जुटा है कि जल्द से जल्द जिला मुख्यालय स्तर पर इन कॉलेजों का चयन करेगा. बता दें कि प्रदेश में उत्कृष्ट महाविद्यालय बनाने की घोषणा सरकार ने अपने बजट भाषण में की थी. अब इस योजना को पूरा करने के लिए विभाग ने काम शुरू कर दिया है. इन उत्कृष्ट महाविद्यालयों को बनाने का उद्देश्य यह है कि अभी जो सुविधाएं छात्रों को कॉलेजों में नहीं मिल रही है, वह सुविधाएं इन कॉलेजों में छात्रों को दी जा सके.
इन कॉलेजों में इस तरह के कोर्सेज शुरू किए जाएं जो अभी दूसरे कॉलेजों में छात्रों को नहीं पढ़ाए जा रहे हैं. यही वजह है कि अन्य विषयों के साथ इन 9 मॉडल कॉलेजों में छात्रों को अधिकतर वोकेशनल और सेल्फ फाइनेंसिंग कोर्स करने का मौका मिलेगा.
ये भी पढ़ें:जिला कुल्लू में मानसून सीजन को लेकर एडवाइजरी जारी, DC ने लोगों से की ये अपील