हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

दूसरे दिन भी बहाल नहीं हुआ एनएच-5, मार्ग बहाली का काम जारी - भूस्खलन की घटनाएं

लैंडस्लाइड के कारण बाधित हुआ एनएच-5 अभी भी बहाल नहीं हो सका है.हालांकि, मार्ग बहाली का काम जारी है बताया जा रहा है कि, शाम तक सड़क मार्ग को बहाल कर दिया जाएगा.आवाजाही बंद होने से यहां पर लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.

nh-5 rampur
nh-5

By

Published : Sep 7, 2021, 12:04 PM IST

रामपुर: ज्यूरी में बीते सोमवार को भारी भूस्खलन के कारण एनएच-5 बाधित हो गया था. मार्ग को बहाल करने के लिए एनएच-5 की टीम जुट चुकी थी, लेकिन इसे देर रात तक बहाल नहीं किया जा सका था. ऐसे में सुबह से ही लोक निर्माण विभाग की टीम सड़क को बहाल करने में जुटी हुई है.

नेशनल हाईवे पर काफी मलबा आने के कारण मार्ग को बहाल करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. रामपुर से किन्नौर जाने वाला यातायात मार्ग इस वक्त पूरी तरह से बंद है. दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं. बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम तक सड़क मार्ग को बहाल कर दिया जाएगा.

आवाजाही बंद होने से यहां पर लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. कई बागवानों की सेब की गाड़ियां भी बीच में फंस गई हैं, जिसकी वजह से किन्नौर का सेब मंडियों तक नहीं पहुंच पा रहा है. यहां अन्य वैकल्पिक मार्ग भी नहीं है. जिससे बागवान अपना सेब मंडियों तक पहुंचा सकें. ऐसे में बागवानों को मार्ग बहाली का इंतजार करना पड़ रहा है.

बता दें कि इस बार हिमाचल प्रदेश में लगातार भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं. रामपुर में ज्यूरी के समीप एनएच-5 पर भारी भूस्खलन हुआ है. इसमें कुछ गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है. गनीमत ये है कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें: पागल नाला के करीब गहरी खाई में गिरी कार, NH की जेई की मौत, एक महिला गंभीर रूप से घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details