शिमला: बुधवार को रामपुर उपमंडल से किन्नौर जाने वाले एनएच पांच को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है. दरअसल डकोलड़ के पास डंगे का निर्माण कार्य शुरू होने के कारण मार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई थी.
बता दें कि एनएच पांच पर पिछले 8 दिनों से कुल्लू, किन्नौर, मंडी, शिमला व ग्रामीण रूटों पर जाने वाली बसों की व्यवस्था पुरी तरह से बंद कर दी गई थी. जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. हालांकि मार्ग बहाल होने से हजारों लोगों ने राहत की सांस ली है.