हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किन्नौर के चौरा में पहाड़ों से गिरी चट्टानें, NH-5 अवरुद्ध, बहाली के लिए कार्य जारी - किन्नौर में चौरा के समीप पहाड़ों गिरी चट्टानें

किन्नौर में चौरा के समीप पहाड़ों से चट्टान खिसकने के चलते राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 अवरुद्ध (landslide in Chaura of Kinnaur) हो गया है. जिसे प्रशासन बहाल करने में जुट हुआ है. जिले में बीते दिनों हुई बारिश के बाद जगह-जगह चट्टानें खिसकने और भूस्खलन का दौर जारी है. पढ़ें पूरी खबर...

landslide in Kinnaur
landslide in Kinnaur

By

Published : Jul 4, 2022, 1:36 PM IST

किन्नौर:किन्नौर जिले में तीन दिन तक रुक-रुक कर हुई बारिश ने जिला के कई क्षेत्रों में कहर (landslide in Kinnaur) भरपाया है. जिले के कई नदी नालों में बाढ़ आने से लाखों की संपदा को नुकसान हुआ है. इसी प्रकार आज चौरा के समीप पहाड़ों से चट्टान खिसकने के चलते राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 अवरुद्ध (landslide in Chaura of Kinnaur) हो गया है. जिसे प्रशासन बहाल करने में जुट हुआ है. बता दें कि जिले में बारिश के बाद चट्टानें अक्सर कमजोर हो जाती हैं. जिसके चलते भूस्खलन होने के खतरा हमेशा बना रहता है.

यहां भी ऐसा ही हुआ और बीते दिनों हुई बारिश के चलते चौरा के समीप राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर चट्टान खिसकने के चलते मार्ग बंद हो गया है. यहां पहले भी बरसात के दौरान पहाड़ो से चट्टान गिरने के साथ-साथ हल्का हल्का भुसखलन होता रहा है. ऐसे मे प्रशासन ने पर्यटकों समेत स्थानीय लोगो को सफर के दौरान ऐतिहात बरतने की सलाह दी है. डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक (DC Kinnaur Abid Hussain Sadiq) ने बताया कि जिले में बारिश के बाद पहाड़ों से चट्टानों के गिरने और भुसखलन होने की संभावनाएं बढ़ गई है. ऐसे मे लोग ऐतिहात बरतें. उन्होंने बताया कि जिला मे बारिश से हुए नुकसान पर प्रशासन आकलन कर रहा है और जहां-जहां सड़के बंद है, उन्हें बहाल करने का कार्य किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:नेशनल हाईवे 707 पर भूस्खलन, आवाजाही बंद होने से लगा जाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details