हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किन्नौर के पागल नाले में बारिश से आया मलबा, सेना ने निकाली मलबे में फंसी गाड़ियां, NH-5 अवरुद्ध

किन्नौर में आज सुबह बारिश के चलते टापरी के समीप पागल नाले में अचानक मलबा (Flood In Pagal Nala of Kinnaur) आ गया. जिसके चलते राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 बाधित हुआ है. इस मलबे की चपेट में कुछ छोटे वाहन भी आए, जिन्हें बाहर निकालने में सेना के जवानों ने मदद की. पढ़ें पूरी खबर...

किन्नौर के पागल नाले में बारिश से आया मलबा
किन्नौर के पागल नाले में बारिश से आया मलबा.

By

Published : Jul 11, 2022, 8:38 AM IST

Updated : Jul 11, 2022, 6:17 PM IST

किन्नौर:जिला किन्नौर में आज सुबह हुई हल्की बारिश के चलते टापरी के समीप पागल नाले में अचानक मलबा (Flood In Pagal Nala of Kinnaur) आ गया. जिसके चलते राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 बाधित हुआ है. इस मलबे की चपेट में कुछ छोटे वाहन भी आए, जिन्हें बाहर निकालने में सेना के जवानों ने मदद की. पागल नाले में गिरे मलवे ने नेशनल हाइवे-5 को पूरी तरह बाधित किया है और इस मलवे की चपेट में आए वाहनों की सभी सवारिया सुरक्षित है.

पागल नाले में मलबा गिरने का सिलसिला अभी भी जारी है. ऐसे मे प्रशासन ने पागल नाले के समीप सड़क पर दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही रोक दी है, ताकि मलबे की चपेट में आने से किसी के जानमाल का नुकसान न हो. जानकारी के मुताबकि पागल नाले में हल्की बारिश के बाद सुबह करीब साढ़े 6 बजे मलबा आ गया. जिसके बाद लोगों ने सतर्कता दिखाते हुए अपने वाहनों को नाले से पीछे ही खड़ा कर दिया. लेकिन सड़क पार करते हुए कुछ वाहन मलबे की चपेट में आ गए और वहीं फंस गए. जिसके बाद सेना के जनावों में उन वाहनों में मलबे से निकाला.

किन्नौर के पागल नाले में बारिश से आया मलबा. (वीडियो)

बता दें कि हिमाचल में मानसून (Monsoon in Himachal) शुरू होते ही नुकसान का दौर भी शुरू हो गया है. आए दिन भारी बारिश (Weather in Himachal) के चलते जगह-जगह बाढ़, भूस्खलन (Cloud burst in Himachal) हो रहा है. किन्नौर की बात करें तो यहां बरसात के बाद नदी नाले उफान पर हैं. ऐसे मे कभी भी पहाड़ों से भूस्खलन (Landslide in Himachal) हो रहा है या नाले में बाढ़ आ रही है. प्रशासन ने भी पर्यटकों समेत स्थानीय लोगों को ऐतिहात बरतने की सलाह दी है, ताकि किसी के जान माल का नुकसान न हो.

किन्नौर के पागल नाले में बारिश से आया मलबा.

ये भी पढ़ें:शिमला के चौपाल में ढह गई 4 मंजिला इमारत, देखें वीडियो

Last Updated : Jul 11, 2022, 6:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details