किन्नौर:जिला किन्नौर में आज सुबह हुई हल्की बारिश के चलते टापरी के समीप पागल नाले में अचानक मलबा (Flood In Pagal Nala of Kinnaur) आ गया. जिसके चलते राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 बाधित हुआ है. इस मलबे की चपेट में कुछ छोटे वाहन भी आए, जिन्हें बाहर निकालने में सेना के जवानों ने मदद की. पागल नाले में गिरे मलवे ने नेशनल हाइवे-5 को पूरी तरह बाधित किया है और इस मलवे की चपेट में आए वाहनों की सभी सवारिया सुरक्षित है.
पागल नाले में मलबा गिरने का सिलसिला अभी भी जारी है. ऐसे मे प्रशासन ने पागल नाले के समीप सड़क पर दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही रोक दी है, ताकि मलबे की चपेट में आने से किसी के जानमाल का नुकसान न हो. जानकारी के मुताबकि पागल नाले में हल्की बारिश के बाद सुबह करीब साढ़े 6 बजे मलबा आ गया. जिसके बाद लोगों ने सतर्कता दिखाते हुए अपने वाहनों को नाले से पीछे ही खड़ा कर दिया. लेकिन सड़क पार करते हुए कुछ वाहन मलबे की चपेट में आ गए और वहीं फंस गए. जिसके बाद सेना के जनावों में उन वाहनों में मलबे से निकाला.