शिमला: कर्फ्यू के दौरान अब शिमला शहर में हर कोई अपनी मर्जी से लोगों में राशन वितरित नहीं कर सकेगा. जिला प्रशासन ने राशन वितरित करने के लिए पांच एनजीओ को अधिकृत किया है जो शहर में जरूरतमंदों को राशन वितरित करेगी.
एनजीओ को जिला प्रशासन द्वारा जरूरतमंदों की सूची भी मुहैया करवाई जाएगी. जिला प्रशासन ने पार्षदों से जरूरतमंदों की सूची मांगी है. सूची को पटवारियों से वेरिफाई करवाने के बाद ही राशन दिया जाएगा. प्रशासन की ओर से जरूरत के हिसाब से ही हर दूसरे तीसरे दिन राशन मुहैया करवाया जाएगा.
एसडीएम नीरज चांदला ने कहा कि कर्फ्यू के बाद काफी तादात में लोग और समाजिक संगठन जरूरतमंदों को राशन वितरित करने के लिए आगे आ रहे थे. कुछ क्षेत्रों में लोगों को राशन नहीं मिल पा रहा था, जिसको देखते हुए प्रशासन ने राशन खुद न बांटने को है. अब राशन एनजीओ के माध्यम से राशन वितरित किया जाएगा.
बता दें कि कर्फ्यू के बाद काम काज पूरी तरह से ठप्प हो गया है और खास कर दिहाड़ी और मजदूरी करने वालों को खाने के लिए राशन तक नहीं बचा है.
ये भी पढ़ें:जरूरतमंदों के लिए घर पर मास्क बना रही वन रक्षक हिंद प्रिया