हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

NEWSTODAY: देखिए आज किन खबरों पर बनी रहेगी नजर

हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग द्वारा दी गई भारी बारिश के साथ बर्फबारी की चेतावनी के बीच प्रदेश के अधिकांश इलाकों में रविवार सुबह से ही बारिश की तेज बौछारें पड़ीं. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार 18 अक्तूबर तक भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 18 अक्टूबर से घरेलू हवाई संचालन को बिना किसी क्षमता प्रतिबंध के बहाल करने की अनुमति दे दी है. इसके अलावा जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास.

NEWSTODAY OF HIMACHAL PRADESH
NEWSTODAY: देखिए आज किन खबरों पर बनी रहेगी नजर

By

Published : Oct 18, 2021, 6:30 AM IST

हिमाचल प्रदेश में मौसम अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग द्वारा दी गई भारी बारिश के साथ बर्फबारी की चेतावनी के बीच प्रदेश के अधिकांश इलाकों में रविवार सुबह से ही बारिश की तेज बौछारें पड़ीं. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार 18 अक्तूबर तक भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. भारी बारिश-बर्फबारी के अलर्ट को देखते हुए मौसम विभाग ने पर्यटकों और आम जनता को पर्याप्त सुरक्षा उपाय और सावधानी बरतने की सलाह दी है.

फोटो.

केदारनाथ यात्रा पर अस्थायी रोक
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने प्रदेश में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. जिसको देखते हुए सरकार ने रेड अलर्ट जारी करते हुए केदारनाथ धाम यात्रा पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है. साथ ही एसडीआरएफ को भी अलर्ट पर रखा गया है.

फोटो.

बिना किसी क्षमता प्रतिबंध के संचालित होंगी घरेलू उड़ानें

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 18 अक्टूबर से घरेलू हवाई संचालन को बिना किसी क्षमता प्रतिबंध के बहाल करने की अनुमति दे दी है. साथ ही मंत्रालय ने सभी एयरलाइनों से सांसदों के लिए प्रोटोकॉल का पालन जारी रखने को कहा है.

फोटो.

रंजीत मर्डर केस में सोमवार को होगी राम रहीम को सजा, पंचकूला में धारा 144 लागू

आज पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत राम रहीम समेत पांच आरोपियों को रंजीत सिंह मर्डर मामले में सजा सुनाएगी, जिसके तहत दंगों की आशंकाओं को देखते हुए पंचकूला जिला में अगले आदेश तक धारा 144 को लागू किया गया है.

फोटो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details