- अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा का आज दूसरा दिन
NEWSTODAY: देखिए आज किन खबरों पर बनी रहेगी नजर - हिमाचल प्रदेश हिंदी समाचार
अधिष्ठाता भगवान रघुनाथ जी की रथयात्रा के साथ शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव का आगाज हो गया. वहीं, आज अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा का दूसरा दिन है. विश्व भर में 16 अक्टूबर को वर्ल्ड फूड डे मनाया जाता है. वर्ल्ड फूड डे यानी विश्व खाद्य दिवस के मनाने का उद्देश्य भुखमरी और भूख से पीड़ित लोगों को जागरूक करना है. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास..
NEWSTODAY OF HIMACHAL PRADESH
अधिष्ठाता भगवान रघुनाथ जी की रथयात्रा के साथ शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव का आगाज हो गया. वहीं, आज अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा का दूसरा दिन है. बता दें कि राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने अंतरराष्ट्रीय उत्सव की पहली रथयात्रा के साथी बने.
- शहीद जवानों की अंतिम विदाई
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर में आतंकियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन के दौरान भारी गोलीबारी में उत्तराखंड के दो जवान शहीद हो गए. जिसमें राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी और राइफलमैन योगंबर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. दोनों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. आज उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा.
- हरिद्वार में छड़ी यात्रा
जूना अखाड़ा की ओर से निकाले जाने वाली छड़ी यात्रा का हरिद्वार में ब्राह्मण कराया जाएगा. जिसमें सबसे पहले भगवान शिव की ससुराल दक्षेश्वर महादेव पहुंचेगी. उसके बाद हरिद्वार के विभिन्न मंदिरों में छड़ी यात्रा को ले जाया जाएगा.
- कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक
कांग्रेस ने आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी (CWC) की बैठक बुलाई है. कार्यसमिति की बैठक में नए अध्यक्ष का चुनाव, वर्तमान राजनीतिक स्थिति और अगले साल होने वाले विधान सभा चुनावों पर मंथन करेगी.
- रामपुर में शुरू होगा 29वां 'हुनर हाट'
उत्तर प्रदेश के रामपुर में 29वें 'हुनर हाट' का आयोजन होगा. जिसका उद्घाटन धर्मेंद्र प्रधान करेंगे. यह 25 अक्टूबर तक चलेगा. इस 'हुनर हाट' में 30 से ज्यादा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के दस्तकार, शिल्पकार, कारीगर अपने स्वदेशी हस्तनिर्मित उत्पादनों की प्रदर्शनी एवं बिक्री के लिए आएंगे.
- वर्ल्ड फूड डे
विश्व भर में 16 अक्टूबर को वर्ल्ड फूड डे मनाया जाता है. वर्ल्ड फूड डे यानी विश्व खाद्य दिवस के मनाने का उद्देश्य भुखमरी और भूख से पीड़ित लोगों को जागरूक करना है. इस बार की थीम 'हमारे कार्य हमारा भविष्य हैं- बेहतर उत्पादन, बेहतर पोषण, बेहतर वातावरण और बेहतर जीवन' है.
- धरोहर प्रेमियों के लिए खुलेगी बंबई उच्च न्यायालय की इमारत
मुंबई में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बंबई उच्च न्यायालय की इमारत को धरोहर प्रेमियों के लिए खोल दिया जाएगा. भारतीय पर्यटकों के लिए प्रति यात्रा 100 रुपए (कर अतिरिक्त) का प्रवेश शुल्क होगा, जबकि विदेशी पर्यटकों से 200 रुपए (कर अतिरिक्त) लिए जाएंगे. बंबई उच्च न्यायालय देश के सबसे पुराने उच्च न्यायालयों में से एक है और इसका उद्घाटन 14 अगस्त, 1862 को हुआ था. मौजूदा भवन का काम अप्रैल 1871 में शुरू हुआ और नवंबर, 1878 में पूरा हुआ. इसे 2018 में विश्व धरोहर स्थलों की सूची में शामिल किया गया था.
- REET की Re-Exam
राजस्थान में हो रही REET की री-एग्जाम के लिए बोर्ड ने एडमिट कार्ट जारी कर दिए हैं. अलवर के कुछ परीक्षा केंद्रों पर पेपर देरी से पहुंचने के कारण रीट परीक्षा का आयोजन फिर से किया जा रहा है. 26 सितंबर 2021 को जिस परीक्षा केंद्र पर रीट की परीक्षा का आयोजित नहीं हो पाया, तो वहां पर मौजूद सभी अभ्यर्थियों के लिए रीट की परीक्षा 16 अक्टूबर यानी आज आयोजित होगी.
- पापांकुशा एकादशी
16 अक्टूबर यानी आज आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी की तिथि है. पंचांग के अनुसार इस दिन धनिष्ठा नक्षत्र है. चंद्रमा इस दिन कुंभ राशि में गोचर कर रहा है. इस दिन गंड योग का निर्माण हो रहा है. शास्त्रों के अनुसार आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को पापांकुशा एकादशी कहते हैं. इस एकादशी के दिन भगवान विष्णु का पूजन करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.