हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

NEWSTODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी और वन मंत्री राकेश पठानिया आज दो दिवसीय प्रवास पर मंडी आएंगे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी पंजाब में कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे. मुंबई और तटीय कोंकण इलाके में आज भारी बारिश की चेतावनी. पढ़ें आज किन बड़ी खबरों पर रहेगी नजर.

newstoday of himachal pradesh
newstoday of himachal pradesh

By

Published : Oct 4, 2020, 7:01 AM IST

दो दिवसीय प्रवास पर मंडी आएंगे सुखराम चौधरी

बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी आज दो दिवसीय प्रवास पर मंडी आएंगे. इस दौरान ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी वन विश्राम गृह चैल चौक में विद्युत बोर्ड के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक करेंगे.

सुखराम चौधरी, ऊर्जा मंत्री, हिमाचल प्रदेश (फाइल फोटो)

वन मंत्री ट्रैकर हट्ट का करेंगे शिलान्यास

वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया भी आज दो दिवसीय दौरे पर जिला मंडी आ रहे हैं. इस दौरान मंत्री राकेश पठानिया पनारसा में वन मंडल मंडी के तहत बनने वाले ट्रैकर हट्ट का शिलान्यास करेंगे.

राकेश पठानिया, खेल मंत्री, हिमाचल प्रदेश(फाइल फोटो)

गाद की निकासी के लिए लारजी बांध के गेट खोले जाएंगे

हिमाचल प्रदेश के मंडी में लारजी पन विद्युत परियोजना के बांध से गाद की निकासी के लिए सभी गेट आज खोले जाएंगे. प्रशासन ने लोगों से इस दौरान ब्यास नदी के किनारे न जाने की अपील की है.

लारजी पन विद्युत परियोजना

कोरोना वैक्सीन पर जानकारी देंगे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन आज कोरोना वैक्सीन से संबंधित जानकारी देंगे. स्वास्थ्य मंत्री अपने फेसबुक पेज पर कुछ हमारी कुछ आपकी कार्यक्रम के तहत संवाद करेंगे. जिसमें कोरोना वैक्सीन से जुड़ी जानकारियां दी जाएगी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन(फाइल फोटो)

पंजाब दौरे पर रहेंगे राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज से तीन दिन के पंजाब दौरे पर रहेंगे. राहुल गांधी पंजाब में कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे.

राहुल गांधी, कांग्रेस नेता(फाइल फोटो)

कांग्रेस का 'खेती बचाओ' अभियान

कृषि कानून के खिलाफ आज से कांग्रेस का 'खेती बचाओ' अभियान शुरु होगा. इस अभियान की शुरुआत कांग्रेस पंजाब और हरियाणा से करने जा रही है. जिसमें कृषि कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

फाइल फोटो

यूपीएससी आज सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 का करेगा आयोजन

कोरोना संकट के बीच संघ लोक सेवा आयोग आज सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 का आयोजन करेगा. परीक्षा देश भर के विभिन्न शहरों के 2,569 केंद्रों पर होगी.

कॉन्सेप्ट इमेज

मुंबई और तटीय कोंकण इलाके में बारिश की चेतावनी

मुंबई और तटीय कोंकण इलाके में आज भारी बारिश की चेतावनी, बीएमसी ने लोगों से समुद्र किनारे नहीं जाने की अपील की है.

कॉन्सेप्ट इमेज

आईपीएल-2020 : MI और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबले

आज आईपीएल-2020 में आज दो मुकाबले होंगे. पहला मैच मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शारजाह में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से मैच खेला जाएगा.

आईपीएल-2020

आईपीएल-2020 : CSK और किंग्स इलेवन पंजाब की टक्कर

दूसरे मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब की टक्कर होगी. मैच दुबई में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details