दो दिवसीय प्रवास पर मंडी आएंगे सुखराम चौधरी
बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी आज दो दिवसीय प्रवास पर मंडी आएंगे. इस दौरान ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी वन विश्राम गृह चैल चौक में विद्युत बोर्ड के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक करेंगे.
वन मंत्री ट्रैकर हट्ट का करेंगे शिलान्यास
वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया भी आज दो दिवसीय दौरे पर जिला मंडी आ रहे हैं. इस दौरान मंत्री राकेश पठानिया पनारसा में वन मंडल मंडी के तहत बनने वाले ट्रैकर हट्ट का शिलान्यास करेंगे.
गाद की निकासी के लिए लारजी बांध के गेट खोले जाएंगे
हिमाचल प्रदेश के मंडी में लारजी पन विद्युत परियोजना के बांध से गाद की निकासी के लिए सभी गेट आज खोले जाएंगे. प्रशासन ने लोगों से इस दौरान ब्यास नदी के किनारे न जाने की अपील की है.
कोरोना वैक्सीन पर जानकारी देंगे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन आज कोरोना वैक्सीन से संबंधित जानकारी देंगे. स्वास्थ्य मंत्री अपने फेसबुक पेज पर कुछ हमारी कुछ आपकी कार्यक्रम के तहत संवाद करेंगे. जिसमें कोरोना वैक्सीन से जुड़ी जानकारियां दी जाएगी.
पंजाब दौरे पर रहेंगे राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज से तीन दिन के पंजाब दौरे पर रहेंगे. राहुल गांधी पंजाब में कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे.