अटल टनल रोहतांग का आज होगा लोकार्पण
पीएम नरेंद्र मोदी आज रोहतांग अटल टनल का करेंगे लोकार्पण, करीब 3200 करोड़ रुपए की लागत से तैयार अटल टनल से न केवल लाहौल घाटी के निवासियों का छह माह का हिम वनवास खत्म होगा, बल्कि भारतीय सेना को भी सामरिक रूप से मजबूती मिलेगी.
अटल टनल के साथ ही होगा 3 पुलों का उद्घाटन
अटल टनल के साथ ही होगा 3 पुलों का उद्घाटन, कार्यक्रम के लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर शुक्रवार को मनाली पहुंचे हैं. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे मनाली.
अटल टनल लोकार्पण समारोह का होगा LIVE प्रसारण
आज अटल टनल के लोकार्पण समारोह के लाइव प्रसारण के लिए प्रदेश भर में सरकार ने 90 एलईडी स्क्रीन लगाई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश पहुंचाने के लिए शिमला शहरी क्षेत्र में रिपोर्टिंग रूम के समक्ष एलईडी स्थापित की गई हैं.
लाहौल की जनजातीय संस्कृति से होगा PM मोदी का स्वागत
अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन के लिए आज मनाली पहुंच रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेजबानी करने के लिए शीत मरुस्थल लाहौल-स्पीति तैयार है. घाटी में प्रधानमंत्री का जनजातीय संस्कृति से स्वागत किया जाएगा. इस दौरान पारंपरिक व्यंजन भी परोसे जाएंगे.