हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

NEWSTODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी

पीएम नरेंद्र मोदी के मनाली दौरे से पहले प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने तैयारियों का लिया जायजा. देश में आज से अनलॉक-5 की शुरूआत हो गई है. आज से ट्रैफिक के नियमों में बदलाव होने जा रहा है. केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल आज जयपुर के दौरे पर रहेंगे. पढ़ें आज किन बड़ी खबरों पर रहेगी नजर.

newstoday of himachal pradesh
newstoday of himachal pradesh

By

Published : Oct 1, 2020, 7:03 AM IST

आज मनाली से शिमला लौटेंगे सीएम जयराम

पीएम नरेंद्र मोदी के मनाली दौरे से पहले प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने बुधवार को तैयारियों का लिया जायजा. आज हेलीकॉप्टर के माध्यम से वापस मनाली से शिमला लौटेंगे.

जयराम ठाकुर, सीएम, हिमाचल प्रदेश(फाइल फोटो)

आज से अनलॉक-5 की शुरुआत

देश में आज से अनलॉक-5 की शुरूआत हो गई है. गृह मंत्रालय के निर्देशों के मुताबिक देश में 15 अक्टूबर से सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स 50 प्रतिशत सीटों के साथ खोले जाएंगे.

आज से बदल जाएंगे ट्रैफिक नियम

आज से ट्रैफिक के नियमों में बदलाव होने जा रहा है. अब ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी की हार्ड कॉपी अपने साथ रखने की जरूरत नहीं है. सॉफ्ट कॉपी से आपका काम चल जाएगा. साथ ही ड्राइविंग के दौरान रास्ता देखने के लिए मोबाइल चलाने की छूट रहेगी.

ट्रैफिक नियम में आज से बदलाव

आज रेल मंत्री पीयूष गोयल जयपुर दौरे पर रहेंगे

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल आज जयपुर के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वो कृषि बिलों को लेकर प्रेस से मुखातिब भी होंगे.

पीयूष गोयल, रेल मंत्री(फाइल फोटो)

बिहार विधानसभा चुनाव: आज से शुरू होंगे नामांकन

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आज से नामांकन शुरू होंगे, अभी तक किसी भी पार्टी ने अपने उम्मीदवार फाइनल नहीं किए हैं. सभी गठबंधनों में सीट शेयरिंग को लेकर माथापच्ची चल रही है.

बिहार विधानसभा चुनाव

कृषि बिलों का विरोध: राहुल गांधी आज पंजाब के दौरे पर रहेंगे

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज पंजाब के दौरे पर रहेंगे. केंद्र सरकार के तीन कृषि बिलों के विरोध में राहुल गांधी प्रदर्शन में होंगे शामिला. बता दें कि केंद्र के कृषि बिलों का सबसे अधिक विरोध पंजाब में ही हो रहा है.

राहुल गांधी, कांग्रेस नेता(फाइल फोटो)

अनुराग कश्यप से होगी पूछताछ

यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप से आज होगी पूछताछ. अनुराग कश्यप को पूछताछ के लिए मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन बुलाया गया है.

अनुराग कश्यप, फिल्म निर्देशक(फाइल फोटो)

आज से मध्य प्रदेश में उच्च शिक्षा विभाग की ऑनलाइन कक्षाएं

मध्य प्रदेश में उच्च शिक्षा विभाग से संबंधित सरकारी कॉलेजों में आज से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू होंगी. इसमें करीब 7 लाख छात्रों की जुड़ने की संभावना है.

खुली मिठाइयों पर भी लिखनी होगी एक्सपाइरी डेट

बाजार में बिकने वाली खुली मिठाइयों पर दुकानदारों को एक्सपाइरी डेट लिखनी होगी. दुकानदारों को ये बताना होगा कि ये मिठाइयां कब तक यूज की जा सकती हैं. FSSAI के ये नए नियम आज से लागू हो जाएंगे.

आज से मिठाई के डिब्बे पर लिखनी होगी एक्सपायरी डेट

IPL-2020 : MI और किंग्स इलेवन के बीच मुकाबला

IPL-2020 में आज मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब आमने-सामने होंगे. भारतीय समयानुसार टॉस शाम 7 बजे और मैच शाम साढ़े 7 बजे शुरू होगा.

आईपीएल-2020

ABOUT THE AUTHOR

...view details