हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

NEWSTODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - आईपीएल -2020

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे रेडियो पर 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित करेंगे. आज देशभर में JEE एडवांस्ड 2020 परीक्षा का आयोजन होगा. डूंगरपुर हिंसा के बाद एहतियातन बांसवाड़ा प्रशासन ने डूंगरपुर से सटे हुए इलाकों में 24 घंटों के लिए इंटरनेट बंद कर दिया है. आईपीएल में आज राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला होगा. पढ़ें आज किन बड़ी खबरों पर रहेगी नजर.

newstoday of himachal pradesh
newstoday of himachal pradesh

By

Published : Sep 27, 2020, 7:03 AM IST

69वीं बार मन की बात करेंगे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे रेडियो पर 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी देश की जनता के साथ अपने विचार साझा करेंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी(फाइल फोटो)

आज देशभर में होगी JEE Advanced की परीक्षा

आज देशभर में JEE एडवांस्ड 2020 परीक्षा का आयोजन होगा, देशभर के 1150 केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

कॉन्सेप्ट इमेज

आज है विश्व पर्यटन दिवस

आज देशभर में पर्यटन दिवस मनाया जाएगा. हर बार अलग-अलग थीम के साथ इसको मनाया जाता है. पर्यटन दिवस 2020 की थीम 'पर्यटन और ग्रामीण विकास' है.

आज खुलेगा जयपुर का अल्बर्ट हॉल

आज पर्यटन दिवस के मौके पर जयपुर का अल्बर्ट हॉल फिर से खुलेगा. 14 अगस्त को तेज बारिश के चलते म्यूजियम में पानी भर गया था. जिसके चलते कई ऐतिहासिक ऑब्जेक्ट खराब हो गए थे और दस्तावेज भींग गए थे.

जयपुर का अल्बर्ट हॉल(फाइल फोटो)

बिहार चुनाव: आज से BJP का जनसंपर्क अभियान होगा शुरू

बिहार विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान होते ही राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में जुट गई हैं. आज से बीजेपी बिहार में जनसंपर्क अभियान शुरू करने जा रही है. कोरोना को देखते हुए इस बार बिहार चुनाव तीन चरणों में होंगे.

भारतीय जनता पार्टी

कृषि बिलों का विरोध करेगी जन अधिकार पार्टी

पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी आज बिहार में केंद्र सरकार के कृषि बिलों का विरोध करेगी. इससे पहले 25 सितंबर को भी पप्पू यादव की पार्टी ने इस बिल के विरोध में प्रदर्शन किया था.

पप्पू यादव, जाप नेता(फाइल फोटो)

बांसवाड़ा में आज इंटरनेट रहेगा बंद

डूंगरपुर हिंसा के बाद एहतियातन बांसवाड़ा प्रशासन ने डूंगरपुर से सटे हुए इलाकों में 24 घंटों के लिए इंटरनेट बंद कर दिया है. साथ ही पुलिस ने नाकाबंदी बढ़ा दी है. बीटीपी के समर्थकों पर भी पुलिस नजर बनाए हुए हैं.

डूंगरपुर में हिंसा

IPL 2020: RR और KXIP के बीच होगा मुकाबला

आईपीएल में आज राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला होगा. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा.

आईपीएल-2020

ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन पेरिस में आज से शुरू होगा

कोरोना संकट के बीच टेनिस ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन आज से शुरू हो रहा है. यह टूर्नामेंट 11 अक्टूबर तक चलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details