जयराम कैबिनेट की अहम बैठक
कोरोना संकट के बीच एकबार फिर आज जयराम कैबिनेट की बैठक होगी, राज्य सचिवालय में यह बैठक सुबह 10 बजे शुरू होगी.
जयराम ठाकुर, सीएम, हिमाचल प्रदेश(फाइल फोटो) PM मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा में संबोधित करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संयुक्त राष्ट्र महासभा को ऑनलाइन संबोधित करेंगे. कोरोना वायरस महामारी के कारण संयुक्त राष्ट्र महासभा का आयोजन ऑनलाइन किया जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(फाइल फोटो) पीएम मोदी और श्रीलंकाई प्रधानमंत्री के बीच द्विपक्षीय बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और श्रीलंकाई प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे आज एक वर्चुअल द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी और श्रीलंक का प्रधानमंत्री(फाइल फोटो) 'आत्मनिर्भर भारत का संकल्प' पर व्याख्यान देंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
आज पंडित दीनदयाल स्मृति व्याख्यान का आयोजन होगा. इसमें 'आत्मनिर्भर भारत का संकल्प' मुद्दे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने विचार प्रकट करेंगे. इस कार्यक्रम का आयोजन शाम 6:30 बजे वर्चुअली किया जाएगा.
राजनाथ सिंह, गृह मंत्री(फाइल फोटो) दीपिका, श्रद्धा और सारा से NCB करेगी बैठक
ड्रग्स केस में आज नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान से पूछताछ करेगा. इससे पहले शुक्रवार को एक्ट्रेस रकुलप्रीत से पूछताछ हुई थी.
सारा अली खान, दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर(फाइल फोटो) छत्तीसगढ़ कांग्रेस आज करेगी कृषि बिल का विरोध
रायपुर में कृषि बिल के विरोध में कांग्रेस का आज से चरणबद्ध आंदोलन शुरू होगा. कांग्रेस नेता सोशल मीडिया पर 'स्पीक फॉर फार्मर' कैंपेन चलाएंगे.
शिवराज सिंह चौहान करेंगे मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का शुभारंभ
26 सितंबर को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का शुभारंभ करेंगे. इस योजना के तहत किसानों को साल में दो बार 2000 रुपए की सम्मान निधी दी जाएगी.
शिवराज सिंह चौहान, सीएम, मध्य प्रदेश(फाइल फोटो) दिल्ली दंगा: ताहिर हुसैन की जमानत याचिका पर हो सकती है सुनवाई
आज दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट में दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन की जमानत याचिका पर सुनवाई हो सकती है. ताहिर हुसैन पर आईबी अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या का भी आरोप है.
दिल्ली दंगा के आरोपी ताहिर खान(फाइल फोटो) आज एसपी बालासुब्रमण्यम पंचतत्व में होंगे विलीन
मशहूर गायक एसपी बालासुब्रमण्यम का आज अंतिम संस्कार होगा. शुक्रवार को 74 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था. एसपी बालासुब्रमण्यम कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से अस्पताल में भर्ती थे.
एसपी बालासुब्रमण्यम(फाइल फोटो) IPL 2020: KKR और SRH के बीच होगा मुकाबला
IPL-2020 में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अबु धाबी में मुकाबला होगा. मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा.