किसान संगठनों का 'भारत बंद'
संसद में पारित किए गए दो कृषि बिलों के खिलाफ किसान संगठनों ने आज भारत बंद बुलाया है. इस विरोध प्रदर्शन में पंजाब और हरियाणा के ज्यादा किसान शामिल होने जा रहे हैं. 31 किसान संगठनों ने इस बंद का समर्थन किया है.
किसान संगठन का प्रदर्शन(फाइल फोटो) कुल्लू में माकपा का प्रदर्शन
हिमाचल के कुल्लू में आज माकपा का हल्ला बोल, संसद में पारित किए गए दो कृषि बिलों के खिलाफ माकपा रैली निकालकर करेगी विरोध-प्रदर्शन.
कृषि बिल के विरोध में आरजेडी करेगी प्रदर्शन
कृषि बिल के विरोध में आज आरजेडी करेगी प्रदर्शन, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिल के विरोध में सड़क पर उतरकर प्रदर्शन का ऐलान किया है.
तेजी यादव, आरजेडी नेता(फाइल फोटो) पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे
आज पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. देशभर में भाजपा कार्यकर्ताओं को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित करने को कहा गया है.
पीएम नरेंद्र मोदी(फाइल फोटो) राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत करेंगे प्रेस वार्ता
राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय में सीएम अशोक गहलोत कृषि बिलों के विरोध में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. सीएम दोपहर 12 बजे मीडिया से मुखातिब होंगे. प्रेस वार्ता में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव भी रहेंगे मौजूद.
अशोक गहलोत, सीएम, राजस्थान(फाइल फोटो) बिहार चुनाव: राजनीतिक दलों के साथ बैठक करेगा चुनाव आयोग
बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा से ठीक पहले आज राज्य निर्वाचन आयोग सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक करने जा रहा है. बैठक के लिए 12 राजनीतिक दलों आमंत्रण भेजा गया है.
भारत निर्वाचन आयोग(फाइल फोटो) अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह से पूछताछ
ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो आज अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह से पूछताछ करेगा.
रकुलप्रीत सिंह, अभिनेत्री(फाइल फोटो) कंगना की याचिका पर बॉम्बे HC में सुनवाई
एक्ट्रेस कंगना रानौत का ऑफिस तोड़े जाने के मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट में आज भी सुनवाई जारी रहेगी. इससे पहले वीरवार को हुई थी सुनवाई.
बॉम्बे हाईकोर्ट(फाइल फोटो) IPL-2020: आज DC और CSK के बीच होगा मुकाबला
IPL में चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स आज आमने-सामने होंगे. भारतीय समयानुसार मैच शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा.