हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

NEWSTODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - हिमाचल कांग्रेस के नवनियुक्त कांग्रेस प्रभारी

चीन से तनातनी के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज सीमावर्ती राज्यों में बने 43 पुलों को आज देश को समर्पित करेंगे. हिमाचल कांग्रेस के नवनियुक्त कांग्रेस प्रभारी आज दो दिवसीय दौरे पर शिमला आएंगे. फिट इंडिया मूवमेंट की पहली वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली से बात करेंगे. ड्रग्स केस में गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती की जमानत अर्जी और कंगना का दफ्तर तोड़े जाने के मामले में आज बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई हो सकती है. पढ़ें आज किन बड़ी खबरों पर रहेगी नजर.

newstoday of himachal pradesh
newstoday of himachal pradesh

By

Published : Sep 24, 2020, 7:05 AM IST

हिमाचल के सबसे लंबे स्टील पुल का उद्घाटन करेंगे रक्षामंत्री

चीन से तनातनी के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज सीमावर्ती राज्यों हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, उत्तराखंड और पंजाब में बने 43 पुलों को आज देश को समर्पित करेंगे. इस दौरान रक्षा मंत्री हिमाचल के सबसे लंबे 360 मीटर दारचा पुल (स्टील ब्रिज) का वर्चुअल उद्घाटन भी करेंगे.

डिजाइन फोटो

राजीव शुक्ला का आज हिमाचल दौरा

हिमाचल कांग्रेस के नवनियुक्त कांग्रेस प्रभारी आज दो दिवसीय दौरे पर शिमला आएंगे, जानकारी के अनुसार पहले दिन राजीव शुक्ला महासचिव, उपाध्यक्ष और विधायकों के साथ बैठक करेंगे, जबकि दूसरे दिन यानि शुक्रवार को पार्टी सचिवों के साथ बैठक करेंगे.

राजीव शुक्ला के स्वागत में लगे पोस्टर

मनाली दौरे पर रहेंगे सीएम जयराम

सीएम जयराम ठाकुर आज मनाली दौरे पर रहेंगे, इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सर्किट हाउस में लोगों की समस्याएं सुनेंगे.

जयराम ठाकुर, सीएम, हिमाचल प्रदेश (फाइल फोटो)

फिट इंडिया मूवमेंट की पहली वर्षगांठ पर पीएम मोदी फिटनेस को लेकर करेंगे चर्चा

आज फिट इंडिया मूवमेंट को एक साल होने जा रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिटनेस के क्षेत्र से जुड़े लोगों से बात करेंगे और फिट रहने के उनके मंत्र जानेंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी(फाइल फोटो)

विराट कोहली से फिटनेस पर चर्चा करेंगे PM मोदी

फिट इंडिया मूवमेंट की पहली वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और मिलिंद सोमण से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फिटनेस के बारे में बातचीत करेंगे.

विराट कोहली, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान(फाइल फोटो)

रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी का आज होगा अंतिम संस्कार

केंद्रीय रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी की 65 साल की उम्र में कोरोना से मौत हो गई. आज सुरेश अंगड़ी का अंतिम संस्कार होगा. 11 सितंबर को सुरेश अंगड़ी कोरोना से संक्रमित हुए थे.

सुरेश अंगड़ी(फाइल फोटो)

रिया चक्रवर्ती की जमानत अर्जी पर हो सकती है सुनवाई

ड्रग्स केस में गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती की जमानत अर्जी और कंगना रानौत का दफ्तर तोड़े जाने के मामले में आज बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई हो सकती है. मुंबई में बारिश की वजह से कल सुनवाई नहीं हो सकी थी.

बॉम्बे हाईकोर्ट (फाइल फोटो)

आज से शुरू होंगी यूजीसी-नेट की परीक्षाएं

आज से यूजीसी-नेट की परीक्षाएं आयोजित होंगी. पहले नेट परीक्षा 16 से 25 सितंबर तक होनी थी लेकिन बाद में इन्हें स्थगित कर दिया गया क्योंकि इसकी तिथियां भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) परीक्षा से टकरा रही थीं.

कॉन्सेप्ट इमेज

MP के सीएम शिवराज सिंह 10 हजार ग्रामीण स्ट्रीट वेण्डर्स को ऋण वितरित करेंगे

MP के सीएम शिवराज सिंह चौहान आज 10 हजार ग्रामीण स्ट्रीट वेण्डर्स को ऋण वितरित करेंगे. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह ग्रामीण पथ विक्रेता के हितग्राहियों से चर्चा भी करेंगे.

शिवराज सिंह चौहान, सीएम, मध्य प्रदेश (फाइल फोटो)

IPL 2020: KXIP और RCB के बीच होगा मुकाबला

आईपीएल में आज किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर आमने-सामने होंगी. जहां आरसीबी पहले मैच में मिली जीत के मोमेंटम को बरकरार रखना चाहेगी तो पंजाब इस सीजन की पहली जीत दर्ज करने के लिए जोर लगाएगी.

आईपीएल-2020

ABOUT THE AUTHOR

...view details