12 रूटों पर दौड़ेगी एचआरटीसी की रात्रि बस सेवा
हिमाचल प्रदेश में आज से 12 रूटों पर नाइट बस सर्विस शुरू होगी, कोरोना के चलते यह रूट बंद थे.
एचआरटीसी बस सेवा(फाइल फोटो) कृषि अध्यादेशों के खिलाफ किसान करेंगे चक्काजाम
केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीन कृषि अध्यादेशों के खिलाफ किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. आज भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में कई राज्यों में चक्काजाम किया जाएगा.
किसान का चक्काजाम(फाइल फोटो) हरियाणा में किसान संगठन का हल्ला बोल
हरियाणा में आज कृषि विधेयक के विरोध में किसान संगठनों ने रोड जाम करने का ऐलान किया है.
भारतीय थल सेना भर्ती के लिए पंजीकरण का अंतिम दिन
भारतीय थल सेना में भर्ती होने के लिए पंजीकरण करने का रविवार को अंतिम मौका है. इच्छुक युवा आज शाम तक सेना की अधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण करवा सकते हैं.
183 दिन बाद आज खुलेगा काशी का संकट मोचन मंदिर
कोरोना संक्रमण को देखते हुए 21 मार्च से भक्तों के लिए बंद संकट मोचन का दरबार 183 दिन बाद आज से भक्तों के लिए खोल दिया गया है. एक बार में दस लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा.
आज छत्तीसगढ़ के दो जिलों में लागू होगा लॉकडाउन
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार दुर्ग और सरगुजा जिलों में लॉकडाउन लगाने जा रही है. भारत में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. प्रतिदिन 90 हजार से ऊपर केस सामने आ रहे हैं.
आज से राजस्थान के 11 जिला मुख्यालयों पर धारा 144 लागू
राजस्थान में बढ़ते कोरोना केसों को देखते हुए गहलोत सरकार ने 11 जिला मुख्यालयों पर धारा 144 लागू करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में जिला कलेक्टर आज आदेश जारी करेंगे.
AAP नेता संजय सिंह का आज दर्ज नहीं होगा बयान
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह पर राजद्रोह की धाराओं में केस दर्ज किया गया था. जिसक बाद संजय सिंह ने कहा था कि वो 20 सितंबर को लखनऊ के हजरतगंज थाने में अपनी गिरफ्तारी देंगे. लेकिन यूपी पुलिस ने संजय सिंह को ईमेल भेजा है. जिसमें कहा गया है कि वो संसद सत्र खत्म होने के 2 दिन बाद अपना बयान दर्ज करवाएं.
संजय सिंह, राज्यसभा सांसद(फाइल फोटो) दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच होगा मुकाबला
IPL में आज दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच होगा मुकाबला, भारतीय समय अनुसार शाम 7.30 बजे मैच शुरू होगा.
दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब(फाइल फोटो) अमेरिका में आज से टिक टॉक और वीचैट एप बैन
भारत के बाद अब अमेरिका में भी चीनी वीडियो एप टिक टॉक (Tik Tok) और मैसेजिंग एप वीचैट (WeChat) बैन होने जा रहे है. आज से अमेरिका में इन एप्स की डाउनलोडिंग बंद हो जाएगी.