आज पूरे देश में गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाएगा
आज पूरे देश में गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी. भगवान शिव और माता पार्वती के पुत्र विघ्नहर्ता गणेश भगवान का जन्म भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी के दिन हुआ. इसलिए इस दिन गणेश चतुर्थी मनाते हैं. इस दिन गणपति बप्पा के भक्त गणेशजी की प्रतिमा अपने घरों या पंडालों में धूमधाम से विराजमान करते हैं.
डॉ. हर्ष वर्धन 8वीं वाहिनी एनडीआरएफ अस्पताल का करेंगे उद्घाटन
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन शनिवार को दिल्ली में 8वीं वाहिनी एनडीआरएफ में नवनिर्मित 10 बिस्तर अस्पताल का उद्घाटन करेंगे.
दिल्ली जिम एसोसिएशन आज करेंगे प्रदर्शन
जिम खोलने की अनुमति न देने के डीडीएमए के फैसले के विरोध में दिल्ली जिम एसोसिएशन का उपराज्यपाल अनिल बैजल के आवास पर 11 बजे प्रदर्शन करेंगे.
उत्तराखंड के CM त्रिवेंद्र आज उधम सिंह नगर में करेंगे समीक्षा बैठक
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों को लेकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक करेंगे. इस दौरान जिलाधिकारी रंजना राजगुरु समेत जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहेंगे.
उत्तराखंड में यशपाल आर्य पंजीकृत श्रमिकों को बांटेंगे राशन
उत्तरांखंड के कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य आज श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों को राशन वितरित करेंगे. इस दौरान वो बाजपुर विधानसभा के कई गांवों में जाएंगे. आर्य आज खम्बारी, बन्नाखेड़ा, कैंप कार्यालय, कानोरा कानोरी और महेश पूरा जाएंगे.