- एक सप्ताह तक न बारिश न बर्फबारी
NEWSTODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - बदरीनाथ धाम
जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर. देश, खेल, और राजनीति में क्या होने वाला है खास. ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी आपको पूरी जानकारी...
NEWSTODAY OF HIMACHA PRADESH
हिमाचल (Himachal) में एक सप्ताह तक बारिश और बर्फबारी नहीं होगी, लेकिन सुबह-शाम ठंड में इजाफा होगा. मौसम विभाग (weather department) से मिली जानकारी के मुताबिक धूप खिली रहेगी ठंड का प्रकोप बढ़ता जाएगा. वहीं, केलांग ((keylong))में तापमान माइनस 3.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.
- बदरीधाम बंद होने की प्रक्रिया
बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया में आज खड़ग पूजा होगी. खड़क यानी पुस्तक वेदपाठ बदरीनाथ में गूंजने वाली वेद ऋचाएं बंद हो जाएंगी. यह विधान अद्भुत और धार्मिक अनुष्ठान के साथ-साथ विरासत का हिस्सा भी है.
- हरकी पैड़ी पर देव दीपावली
कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर आज हरिद्वार हरकी पैड़ी पर देव दीपावली धूमधाम से मनाई जाएगी. ब्रह्मकुंड हरकी पैड़ी पर 11 हजार दीये जलाए जाएंगे. मान्यता है कि इस दिन देवता दिवाली मनाते हैं.
- दवा क्षेत्र के प्रथम वैश्विक नवाचार शिखर सम्मेलन का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4 बजे वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से फार्मास्युटिकल क्षेत्र के प्रथम वैश्विक नवाचार शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. दवा उद्योग में नए उत्कृष्ट माहौल को बढ़ावा देने के लिए पीएम विभिन्न प्राथमिकताओं पर चर्चा करेंगे. इसका मकसद सरकार एवं उद्योग जगत के प्रमुख भारतीय व अंतरराष्ट्रीय हितधारकों, शिक्षाविदों, निवेशकों और शोधकर्ताओं को एक मंच पर लाना है. इस दो दिवसीय शिखर सम्मेलन के दौरान 12 सत्र होंगे और 40 से भी अधिक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय वक्ता अपने विचार रखेंगे.