हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

NEWSTODAY: देखिए आज किन खबरों पर बनी रहेगी नजर - PM modi address

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर. देश, खेल, और राजनीति में क्या होने वाला है खास. ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी आपको पूरी जानकारी...

NEWS TODAY OF HIMACHAL PRADESH
NEWSTODAY: देखिए आज किन खबरों पर बनी रहेगी नजर

By

Published : Oct 25, 2021, 6:40 AM IST

सीएम जयराम ठाकुर का किन्नौर दौरा, जनसभा को करेंगे संबोधित

सीएम जयराम ठाकुर आज सुबह दस बजे के करीब शिमला के अन्नाडेल से अपने चॉपर के माध्यम से किन्नौर के लिए रवाना होंगे. जहां वे पुलिस ग्राउंड रिकांगपिओ में जनसभा को संबोधित करेंगे.

सीएम जयराम ठाकुर का किन्नौर दौरा

हिमाचल प्रदेश का मौसम

हिमाचल प्रदेश में ठंड ने दस्तक दे दी है. ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का दौर जारी है. ठंड बढ़ने से लोगों की परेशानियां भी बढ़ गई हैं. बर्फबारी के बाद अटल टनल रोहतांग से वाहनों की आवाजाही फिलहाल बंद हो गई है. बारिश और बर्फबारी के चलते तापमान में भारी गिरावट आई है और पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ गया है. वहीं, मौसम विभाग ने पर्यटकों से सावधानी बरतने की अपील की है.

हिमाचल प्रदेश का मौसम

वाराणसी की जनता को पीएम का संबोधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 25 अक्टूबर को जनसभा को संबोधित करेंगे. यह जनसभा वाराणसी के आराजीलाइन विकासखंड के रिंग रोड 2 के पास मेहंदीगंज गांव में होगी . कोरोना काल के बाद ये पीएम मोदी की पहली जनसभा है.

वाराणसी की जनता को पीएम का संबोधन

खाद्य तेलों के भंडारण की समीक्षा
केंद्र सरकार आज एक बैठक कर खाद्य तेलों को भंडार रखने की सीमा के अपने आदेश पर राज्यों द्वारा की गयी कार्रवाई की समीक्षा करेगा. केंद्र ने बीते 10 अक्टूबर को घरेलू कीमतों को नियंत्रित करने और उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने के लिए, कुछ आयातकों और निर्यातकों को छोड़कर, खाद्य तेलों और तिलहनों के व्यापारियों पर 31 मार्च तक के लिए भंडारण सीमा तय कर दी थी.

खाद्य तेलों के भंडारण की समीक्षा

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड
केंद्र सरकार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की अगली किस्त आज ओपन कर रही है. इसमें निवेश करके गोल्ड खरीद सकते हैं. सरकार की ओर से आम जनता के लिए सस्ता सोना ऑफर किया जा रहा है यानी आप बाजार मूल्य से सस्ते में गोल्ड खरीद सकते हैं. यह सब्स्क्रिप्शन के लिए 5 दिन ओपन रहेगा.

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड

उत्तराखंड आने-जाने वाली ट्रेन रहेंगी बाधित
उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल में सहारनपुर से मुरादाबाद और देहरादून से लकसर रेलखंडों के बीच रेल लाइन के दोहरीकरण का काम होने के कारण रेल लाइनों को ब्लॉक किया जा रहा है. इस वजह से गाड़ी संख्या 04717, बीकानेर-हरिद्वार स्पेशल ट्रेन, 25 अक्टूबर और 27 अक्टूबर को रद्द रहेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 09031, अहमदाबाद-योग नगरी ऋषिकेश स्पेशल ट्रेन, जो अहमदाबाद से 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक प्रस्थान करेगी, यह ट्रेन दिल्ली तक चलाई जाएगी. गाड़ी संख्या 09609, उदयपुर-योग नगरी ऋषिकेश स्पेशल ट्रेन, जो उदयपुर से 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक प्रस्थान करेगी, यह ट्रेन दिल्ली तक चलाई जाएगी. गाड़ी संख्या 04888, बाड़मेर-ऋषिकेश स्पेशल ट्रेन, जो बाड़मेर से 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक प्रस्थान करेगी, यह ट्रेन अंबाला तक चलाई जाएगी.

उत्तराखंड आने-जाने वाली ट्रेन रहेंगी बाधित

टी20 विश्व कप 2021
सुपर-12 राउंड में ग्रुप-2 के मुकाबले में आज अफगानिस्तान बनाम बी-1 के बीच मैच खेला जाएगा. मैच शाम साढ़े सात बजे से शारजाह में होगा.

टी20 विश्व कप 2021

ABOUT THE AUTHOR

...view details