हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

NEWSTODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - पीएम मोदी की सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

फोटो.
फोटो.

By

Published : Apr 8, 2021, 6:58 AM IST

कोरोना के बढ़ते मामलों की समीक्षा

  • प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर सरकार आज समीक्षा करेगी. बता दें कि अभी तक कोरोना को लेकर सरकार ने स्कूलों को 15 अप्रैल तक बंद रखने का फैसला लिया हुआ है. साथ ही, इनडोर कार्यक्रम में 50 और आउटडार में 200 लोगों की अनुमति है.
    सीएम जयराम ठाकुर.

हिमाचल में आज साफ हो सकता है मौसम

  • हिमाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों से बर्फबारी और बारिश के बाद आज से लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 10 अप्रैल तक मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है. इसके बाद 11 और 12 अप्रैल को बारिश की संभावना भी जताई है.
    हिमाचल में आज से बदल सकता है मौसम.

PM मोदी आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक

  • देश भर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग करेंगे. इस बैठक में कोरोना संकट पर चर्चा की जाएगी और इसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी.
    सभी राज्यों से मुख्यमंत्रियों से पीएम मोदी करेंगे चर्चा.

बंगालः दिलीप घोष पर हमले के विरोध में भाजपा का विरोध प्रदर्शन

  • बंगाल बीजेपी के अध्‍यक्ष दिलीप घोष पर बुधवार को कूचबिहार के सितलकूकी क्षेत्र में उनके काफिले पर हमला किया गया. इसके विरोध में आज भाजपा हर हर विधानसभा क्षेत्र में प्रदर्शन करेगी.
    दिलीप घोष पर हुए हमले को लेकर बीजेपी का प्रदर्शन.

महाराष्ट्र सरकार और अनिल देशमुख की अर्जी पर SC में सुनवाई आज

  • सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को महाराष्ट्र और प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई करेगा. दरअसल, महाराष्ट्र सरकार और उसके पूर्व गृहमंत्री देशमुख ने पूर्व मुंबई पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह की ओर से लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने के बंबई हाईकोर्ट के आदेश को शीर्ष अदालत में चुनौती दी है.
    अनिल देशमुख की अर्जी पर SC में सुनवाई.

काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद मामले में पुरातात्विक सर्वेक्षण पर SC का फैसला

  • काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद मामले में पुरातात्विक सर्वेक्षण पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. इस पर आज अहम फैसला आ सकता है.
    काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का चुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल दौरा

  • पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के लिए प्रचार तेज हो गया है. इस कड़ी में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
    यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की रैली.

भारतीय टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के कंधे की सर्जरी आज

  • भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के कंधे की आज सर्जरी होगी. कंधे की चोट के कारण श्रेयस अय्यर को पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी दो मैचों से बाहर होना पड़ा था.
    भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की सर्जरी.

साउथ सिनेमा के मशहूर अभिनेता अल्लू अर्जुन का जन्मदिन

  • साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का आज जन्मदिन है. इस मौके पर आज कई कार्यक्रम आयोजित होंगे.
    साउथ स्टार अल्लू अर्जुन.

कबीर सिंह फेम निकिता की फिल्म 'द बिग बुल' आज रिलीज

  • अभिषेक बच्चन और कबीर सिंह फेम निकिता की फिल्म 'द बिग बुल' आज रिलीज होगी. द बिग बुल का निर्माण अजय देवगन ने किया है.
    फिल्म द बिग बुल आज होगी रिलीज.

ABOUT THE AUTHOR

...view details