बजट सत्र का आज 9वां दिन
हिमाचल विधानसभा बजट सत्र का आज 9वां दिन है. इससे पहले बजट सत्र के आठवें दिन विपक्ष के भारी विरोध के बीच नगर निगम संशोधन विधेयक 2021 पारित हो गया. इस विधेयक के पारित होने के बाद अब नगर निगमों के चुनाव पार्टी चिन्ह पर भी हो सकेंगे.
हिमाचल विधानसभा(फाइल फोटो) सीएम जयराम ठाकुर आज दिल्ली दौरे से वापस लौटेंगे शिमला
सीएम जयराम ठाकुर आज दिल्ली दौरे से वापस शिमला लौटेंगे. इससे पहले सीएम जयराम ठाकुर ने सोमवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंहसे मुलाकात की थी.
सीएम जयराम ठाकुर(फाइल फोटो) NIT हमीरपुर में दीक्षांत समारोह
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में आज दीक्षांत समारोह का होगा आयोजन, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्यातिथि होंगे शामिल.
आज मौसम साफ रहेगा साफ
आज प्रदेश में मौसम आज साफ रहने की संभावना है, जबकि 10 मार्च के बाद वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से एक बार फिर बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है.
पीएम करेंगे मैत्री सेतु का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मैत्री सेतु का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी वीडियो क्रांफेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में जुड़ेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(फाइल फोटो) मनीष सिसोदिया पेश करेंगे बजट
दिल्ली विधान सभा में पहली बार पेश होगा डिटिजल बजट. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया विधानसभा में आज राज्य का बजट पेश करेंगे.
मनीष सिसोदिया, डिप्टी सीएम, दिल्ली(फाइल फोटो) निकिता जैकब की जमानत याचिका पर सुनवाई
टूलकिट मामले में निकिता जैकब की जमानत याचिका पर सुनवाई आज. दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में होगी सुनवाई.
आज बाबा महाकाल भक्तों को उमा-महेश के रूप में दर्शन देंगे
आज शिव नवरात्रि का सातवां दिन है. आज बाबा महाकाल भक्तों को उमा-महेश के रूप में दर्शन देंगे. शिव नवरात्रि की परंपरा सिर्फ उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में ही है, जो नवरात्रि की तरह 9 दिन तक मनाई जाती है.
ये भी पढ़ें: CM जयराम ठाकुर ने पीएम से की मुलाकात, रथ यात्रा का उद्घाटन करने के लिए किया आमंत्रित