सोलन दौरे पर रहेंगे सीएम जयराम
सीएम जयराम ठाकुर आज सोलन जिले के प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान सीएम विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे.
सीएम जयराम ठाकुर(फाइल फोटो) हिमाचल में बदला मौसम का मिजाज
पहाड़ों पर मौसम का बदला मिजाज, शनिवार को रोहतांग सहित प्रदेश की कुछ ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फर्बारी हुई है. वहीं, आज प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश-बर्फबारी, जबकि मैदानों में बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट.
कोलकाता में पीएम मोदी चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आज पीएम नरेंद्र मोदी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में मिथुन चक्रवर्ती भी हो सकते हैं शामिल.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(फाइल फोटो) पीएम मोदी आज 7500वें जनऔषधि केंद्र को देश को समर्पित करेंगे
जनऔषधि दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री आज 7500वें जनऔषधि केंद्र को देश को समर्पित करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(फाइल फोटो) तमिलनाडु और केरल के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह आज तमिलनाडु और केरल के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे. अमित शाह घर-घर प्रचार अभियान की करेंगे शुरुआत.
अमित शाह, गृह मंत्री(फाइल फोटो) मेरठ में किसान महापंचायत
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज मेरठ में किसान महापंचायत में शामिल होंगीं. दोपहर 12 बजे प्रिंयका गांधी किसान महापंचायत में पहुंचकर किसानों को संबोधित करेंगी.
प्रियंका गांधी, कांग्रेस महासचिव(फाइल फोटो) शिव नवरात्रि का आज पांचवा दिन
आज शिव नवरात्रि का 5वां दिन है. आज बाबा महाकाल भक्तों को होलकर के रूप में दर्शन देंगे. शिव नवरात्रि की परंपरा सिर्फ उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में ही है, जो नवरात्रि की तरह 9 दिन तक मनाई जाती है.
ये भी पढ़ें: वेतन और पेंशन पर खर्च हो जाएंगे 39.42 रुपए, सौ में से विकास को बचेंगे कुल 43.94 रुपए