सीएम जयराम आज पेश करेंगे अपने कार्यकाल का चौथा बजट
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज अपने कार्यकाल का चौथा बजट पेश करेंगे. बजट 50 हजार करोड़ रुपए से अधिक का होगा. टैक्स फ्री बजट पेश किया जाएगा और मुख्य फोकस रोजगार, कृषि और बागवानी सहित स्वास्थ्य पर होगा.
आज सदन में कांग्रेस के विधायक भी रहेंगे मौजूद
बजट सत्र के छठे दिन सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच चला आ रहा गतिरोध खत्म हो गया है. आज प्रदेश सरकार के बजट पेश करने के दौरान कांग्रेस के सभी विधायक सदन में मौजूद रहेंगे.
हिमाचल कांग्रेस विधायक(फाइल फोटो) प्रदेश में एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज
हिमाचल प्रदेश में मौसम फिर करवट बदलेगा. मौसम विभाग ने शनिवार को मध्यवर्ती क्षेत्रों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
दलाई लामा को आज लगेगा कोरना का टीका
तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा को आज लगेगी कोरोना वैक्सीन. वैक्सीनेशन के लिए केंद्रीय तिब्बती प्रशासन ने दो महीने पहले आवेदन किया था. सरकार से इसकी मंजूरी मिल चुकी है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का 2 दिवसीय मध्य प्रदेश दौरा
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का दो दिवसीय मध्य प्रदेश दौरा आज से, अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति जबलपुर और दमोह में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद(फाइल फोटो) सैन्य कमांडरों के संयुक्त सम्मेलन को पीएम करेंगे संबोधित
गुजरात के केवड़िया में सैन्य कमांडरों के संयुक्त सम्मेलन को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(फाइल फोटो) कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक
पश्चिम बंगाल और असम समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आज कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. मीटिंग पार्टी उम्मीदावरों के नाम पर चर्चा होगी.
किसान आंदोलन के 100 दिन पूरे
दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के आज 100 दिन पूरे हो गए हैं. किसान संगठन ने केएमपी एक्सप्रेस-वे पर 5 घंटे की नाकेबंदी का ऐलान किया है. किसान सुबह 11 से शाम 4 बजे केएमपी एक्सप्रेस वे जाम करेंगे.
आज बाबा महाकाल भक्तों को छबीना के रूप में दर्शन देंगे
आज शिव नवरात्रि का चौथा दिन है. आज बाबा महाकाल भक्तों को छबीना के रूप में दर्शन देंगे. शिव नवरात्रि की परंपरा सिर्फ उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में ही है, जो नवरात्रि की तरह 9 दिन तक मनाई जाती है.
भारत Vs इंग्लैंड: टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन
भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के चौथे टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है. अपनी पहली पारी में सात विकेट खोकर 294 रन बनाते हुए भारतीय टीम के पास फिलहाल 89 रनों की बढ़त है.
भारत-इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान(फाइल फोटो) ये भी पढ़ें:पचास हजार करोड़ से अधिक का होगा जयराम सरकार का चौथा बजट, रोजगार पर रहेगा फोकस