बजट सत्र का आज 5वां दिन
हिमाचल बजट सत्र का आज पांचवां दिन है. सदन में आज भी हंगामे के आसार हैं.
हिमाचल विधानसभा(फाइल फोटो) जयराम कैबिनेट की आज अहम बैठक
सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज होगी कैबिनेट की बैठक. कैबिनेट बैठक में बजट भाषण को अंतिम रूप दिया जाएगा. मीटिंग में कई अहम फैसले भी लिए जा सकते हैं.
जयराम कैबिनेट की बैठक(फाइल फोटो) धर्मशाला में बीजेपी की होगी बैठक
नगर निगम चुनाव को लेकर धर्मशाला में आज बीजेपी की होगी अहम बैठक, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप बैठक में रहेंगे मौजूद.
सुरेश कश्यप, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष(फाइल फोटो) हिमाचल में आज मौसम रहेगा साफ
हिमाचल में अगले दो दिनों तक मौसम साफ रहेगा. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में 4 और 5 मार्च को मौसम साफ रहेगा, जबकि 6 मार्च से प्रदेश में फिर से मौसम के खराब रहने की संभावना है.
बीजेपी चुनाव समिति की आज होगी बैठक
बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की आज नई दिल्ली में बैठक होगी. मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित चुनाव समिति के सदस्य मौजूद रहेंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह(फाइल फोटो) SC में अपर्णा पुरोहित की जमानत याचिका पर सुनवाई
उच्चतम न्यायालय अमेजन प्राइम वीडियो की भारत प्रमुख अपर्णा पुरोहित की अग्रिम जमानत याचिका पर आज सुनवाई करेगा. अपर्णा पुरोहित ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.
आज केजरीवाल लगवाएंगे कोरोना का टीका
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज लगवाएंगे कोरोना वैक्सीन. दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में केजरीवाल लगवाएंगे टीका.
अरविंद केजरीवाल, सीएम दिल्ली(फाइल फोटो) आज बांग्लादेश जाएंगे विदेश मंत्री जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर आज बांग्लादेश की यात्रा पर जाएंगे. दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति की समीक्षा करेंगे.
एस. जयशंकर, विदेश मंत्री(फाइल फोटो) भारत-इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में आज से चौथे और आखिरी टेस्ट मैच की शुरुआत होगी. सीरीज में भारत फिलहाल 2-1 से आगे है.
ये भी पढ़ें: निजी बैंकों की तिजोरी में है हिमाचल सरकार के अरबों रुपए, विभागों के 8.14 तो निगम-बोर्डों के 6.69 अरब डिपॉजिट