हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

news today
news today

By

Published : Jan 16, 2021, 6:57 AM IST

आज से देश में शुरू होगा कोरोना वैक्सीनेशन अभियान

भारत में आज कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू हो रहा है. पहले दिन देश के तीन लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों को खुराक दी जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और स्वास्थ्य मंत्रियों को संबोधित करते हुए टीकाकरण का शुभारंभ करेंगे. इस अभियान के साथ ही पीएम मोदी CoWIN ऐप भी लॉन्च करेंगे.

कोरोना वैक्सीन

हिमाचल में आज करीब ढाई हजार लोगों को लगेगा कोरोना का टीका

हिमाचल में आज कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड की पहली डोज दी जाएगी. प्रदेश के 12 जिलों में 27 सेंटर्स पर टीकाकरण प्रक्रिया शुरू होगी. पहले दिन करीब 2,500 लोगों को कोरोना का टीका लगेगा. सभी 27 सेंटरों में कोविशील्ड वैक्सीन पहुंचा दी गई है.

कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड

मंडी जिला के दौरे पर रहेंगे सीएम जयराम ठाकुर

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर अपने गृह जिला मंडी के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम जिले में वैक्सीनेशन को लेकर होने वाली समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इसके अलावा सीएम बर्ड फ्लू को भी लेकर अधिकारियों से चर्चा करेंगे.

जयराम ठाकुर, सीएम, हिमाचल प्रदेश

पीएम मोदी आज स्टार्टअप इंटरनेशनल समिट को संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 'प्रारंभ: स्टार्टअप इंडिया इंटरनेशनल समिट' को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में उद्योग, निवेश, बैंकिग और वित्त जगत के श्रेष्ठ लोगों के अलावा स्टार्टअप से जुड़े युवा उद्यमी भी शामिल होंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(फाइल फोटो)

कर्नाटक दौरे पर रहेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज से कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान अमित शाह संगठन और सरकारी दोनों तरह के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. गृहमंत्री अमित शाह कर्नाटक के पंचायत चुनावों के विजयी उम्मीदवारों को सम्मानित भी करेंगे.

अमित शाह, गृह मंत्री(फाइल फोटो)

किसान आंदोलन का आज 52वां दिन

कृषि कानूनों के खिलाफ राजधानी दिल्ली के बॉर्डर पर जमे किसानों के प्रदर्शन का आज 52वां दिन है. इससे पहले 15 जनवरी को किसान संगठनों के साथ सरकार के साथ वार्ता बेनतीजा रही थी.

किसान आंदोलन(फाइल फोटो)

जेईई मेन परीक्षा आवेदन की आखिरी तारीख आज

जेईई मेन 2021 परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरने में आखिरी तारीख 16 जनवरी, 2021 है. ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक फॉर्म नहीं भरा है, वे आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अपना आवेदन फॉर्म भर लें.

कॉन्सेप्ट इमेज

हिरण शिकार प्रकरण और आर्म्स एक्ट मामले में सुनवाई आज

बहुचर्चित कांकाणी हिरण शिकार प्रकरण और आर्म्स एक्ट मामले में में आज सुनवाई होगी. इससे 1 दिसबंर 2020 को हुई सुनवाई में सलमान खान को हाजरी माफी मिल गई थी.

सलमान खान(फाइल फोटो)

ABOUT THE AUTHOR

...view details