आज से देश में शुरू होगा कोरोना वैक्सीनेशन अभियान
भारत में आज कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू हो रहा है. पहले दिन देश के तीन लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों को खुराक दी जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और स्वास्थ्य मंत्रियों को संबोधित करते हुए टीकाकरण का शुभारंभ करेंगे. इस अभियान के साथ ही पीएम मोदी CoWIN ऐप भी लॉन्च करेंगे.
हिमाचल में आज करीब ढाई हजार लोगों को लगेगा कोरोना का टीका
हिमाचल में आज कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड की पहली डोज दी जाएगी. प्रदेश के 12 जिलों में 27 सेंटर्स पर टीकाकरण प्रक्रिया शुरू होगी. पहले दिन करीब 2,500 लोगों को कोरोना का टीका लगेगा. सभी 27 सेंटरों में कोविशील्ड वैक्सीन पहुंचा दी गई है.
मंडी जिला के दौरे पर रहेंगे सीएम जयराम ठाकुर
हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर अपने गृह जिला मंडी के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम जिले में वैक्सीनेशन को लेकर होने वाली समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इसके अलावा सीएम बर्ड फ्लू को भी लेकर अधिकारियों से चर्चा करेंगे.
पीएम मोदी आज स्टार्टअप इंटरनेशनल समिट को संबोधित करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 'प्रारंभ: स्टार्टअप इंडिया इंटरनेशनल समिट' को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में उद्योग, निवेश, बैंकिग और वित्त जगत के श्रेष्ठ लोगों के अलावा स्टार्टअप से जुड़े युवा उद्यमी भी शामिल होंगे.