हिमाचल में आज आ सकती है कोरोना वैक्सीन की खेप
हिमाचल प्रदेश में आज आ सकती है कोरोना वैक्सीन की खेप. शिमला से हेलीकॉप्टर के जरिए वैक्सीन की खेप धर्मशाला और मंडी सेंटर में भेजी जाएगी. हिमाचल को कुल 93 हजार इंजेक्शन मिलेंगे.
पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे सैजल
निकाय चुनाव के नतीजों के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटे. आज सोलन जिले के कसोल में पार्टी कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात.
डॉ. राजीव सैजल, स्वास्थ्य मंत्री, हिमाचल प्रदेश(फाइल फोटो) आज धूमधाम से मनाया जाएगा लोहड़ी का त्योहार
हिमाचल में धूमधाम से आज मनाया जाएगा लोहड़ी का त्योहार. पांवटा साहिब गुरुद्वारे में माथा टेकने पड़ोसी राज्य दिल्ली, पंजाब और हरियाणा से पहुंचेंगे श्रद्धालू.
पारंपरिक तरीके से मनाया जाएगा साजो त्योहार
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में पारंपरिक तरीके से मनाया जाएगा साजो त्योहार. किन्नौर घाटी में ग्राम देवताओं के लिए विदाई के दिन के रूप में इस त्योहार को मनाया जाता है.
किसान आंदोलन का आज 49 वां दिन
राजधानी दिल्ली से सटे बॉर्डर पर 49 दिनों से किसानों का प्रदर्शन जारी है. इससे पहले सरकार के साथ किसानों की कई दौर पर वार्ता विफल रही थी.
बाबरी विध्वंस केस: आडवाणी, कल्याण सिंह समेत अन्य को बरी करने के खिलाफ सुनवाई
इलाहाबाद उच्च न्यायालय अयोध्या के विवादित ढांचा विध्वंस मामले में लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी समेत सभी 32 दोषियों को बरी किए जाने के खिलाफ दायर याचिका पर आज सुनवाई करेगा. यह याचिका अयोध्या निवासी हाजी महबूब अहमद और सैयद अखलाक अहमद की ओर से दाखिल की गई है.
इलाहाबाद हाईकोर्ट(फाइल फोटो) कर्नाटक में कैबिनेट विस्तार आज
आज कर्नाटक में मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा कैबिनेट का विस्तार होगा. जानकारी के अनुसार इसमें सात नए मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है. इससे पहले रविवार को येदियुरप्पा ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी.
बीएस येदियुरप्पा, सीएम, कर्नाटक उत्तराखंड में रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल
उत्तराखंड में आज से रोडवेज कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे. उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने सभी डिपो में पहली बस सेवा से ही हड़ताल का एलान किया है. वहीं, परिवहन निगम ने कर्मचारी यूनियन को वार्ता के लिए बुलाया है. वार्ता के बाद आज यूनियन आगे का फैसला लेगी.
नौसेना के सी विजिल युद्धाभ्यास का आखिरी दिन
नौसेना के सी विजिल युद्धाभ्यास का आज आखिरी दिन है. मंगलवार से शुरू दो दिवसीय रक्षाभ्यास में 13 तटीय राज्य, केंद्र शासित प्रदेश और एजेंसियां शामिल हैं.
बॉलीवुड अभिनेता इमरान खान का आज 38वां जन्मदिन
बॉलीवुड अभिनेता इमरान खान का आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. इमरान ने फिल्म 'जाने तू या जाने ना' से बॉलीवुड में एंट्री की थी. इमरान खान बॉलीवुड के दिग्गज और मशहूर अभिनेता आमिर खान के भांजे हैं.