हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल

तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 18वां दिन है. हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के चलते प्रदेश में 3 नेशनल हाईवे के साथ 206 संपर्क मार्ग यातायात के लिए बंद हो गए हैं. जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक. आज इन खबरों पर बनी रहेगी नजर.

news today
news today

By

Published : Dec 13, 2020, 7:08 AM IST

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी

तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 18वां दिन है. हालांकि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद किसानों ने शनिवार को दिल्ली-नोएडा बॉर्डर को खोल दिया है. दिल्ली-नोएडा बॉर्डर करीब 12 दिन से बंद था.

किसानों का आंदोलन

हिमाचल में बर्फबारी ने रोकी रफ्तार, कई रास्ते बंद

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के चलते प्रदेश में 3 नेशनल हाईवे के साथ 206 संपर्क मार्ग यातायात के लिए बंद हो गए हैं. शनिवार को मनाली, शिमला, किन्नौर और लाहौल स्पीति में बर्फबारी हुई. लाहौल स्पिति में सबसे ज्यादा 140 सड़कें यातायात के लिए प्रभावित हुई हैं. लोक निर्माण विभाग ने सड़कों को खोलने के लिए मशीनरी लगाई है. कुछ सड़कों को यातायात के लिए खोल दिया गया है.

हिमाचल में बर्फबारी

पांवटा साहिब में आम आदमी पार्टी की बैठक

जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक. इस दौरान कई विषयों पर होगी चर्चा.

आम आदमी पार्टी

बिहार में बीजेपी लगाएगी किसान चौपाल

दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन के जवाब में भाजपा पूरे बिहार में आज से किसान सम्मेलन और चौपाल लगाएगी. सम्मेलन में बिहार भाजपा के सभी बड़े नेता शामिल होंगे. 13 दिसम्बर से शुरू होकर 25 दिसम्बर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में भाजपा पूरे बिहार में 99 किसान सम्मेलन और 243 किसान चौपाल लगाएगी.

फाइल फोटो

जम्मू कश्मीर डीडीसी: छठे चरण का मतदान आज

जम्मू-कश्मीर के जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव में आज छठे चरण का मतदान है. छठे चरण में जम्मू कश्मीर की 31 सीटों पर मतदान होगा. इसमें जम्मू संभाग की 17 और कश्मीर की 14 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.

कॉन्सेप्ट इमेज

यूपी के सीएम मेरठ में कई कई परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मेरठ में सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में कई योजनाओं का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद सीएम योगी भाजपा के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे.

योगी आदित्यनाथ, सीएम, यूपी(फाइल फोटो)

छत्तीसगढ़ के सीएम निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल आज बलरामपुर जिले में विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे. इसके बाद सीएम बघेल आम सभा को भी संबोधित करेंगे.

भूपेश बघेल, सीएम, छत्तीसगढ़(फाइल फोटो)

राजस्थान: 50 नगर निकायों में हुए चुनाव की मतगणना आज

राजस्थान में हुए 43 नगरपालिका और 7 नगर परिषद के चुनाव की मतगणना आज होगी. 50 नगर निकायों में प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज होगा.

फाइल फोटो

ABOUT THE AUTHOR

...view details