कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी
तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 18वां दिन है. हालांकि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद किसानों ने शनिवार को दिल्ली-नोएडा बॉर्डर को खोल दिया है. दिल्ली-नोएडा बॉर्डर करीब 12 दिन से बंद था.
हिमाचल में बर्फबारी ने रोकी रफ्तार, कई रास्ते बंद
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के चलते प्रदेश में 3 नेशनल हाईवे के साथ 206 संपर्क मार्ग यातायात के लिए बंद हो गए हैं. शनिवार को मनाली, शिमला, किन्नौर और लाहौल स्पीति में बर्फबारी हुई. लाहौल स्पिति में सबसे ज्यादा 140 सड़कें यातायात के लिए प्रभावित हुई हैं. लोक निर्माण विभाग ने सड़कों को खोलने के लिए मशीनरी लगाई है. कुछ सड़कों को यातायात के लिए खोल दिया गया है.
पांवटा साहिब में आम आदमी पार्टी की बैठक
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक. इस दौरान कई विषयों पर होगी चर्चा.
बिहार में बीजेपी लगाएगी किसान चौपाल
दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन के जवाब में भाजपा पूरे बिहार में आज से किसान सम्मेलन और चौपाल लगाएगी. सम्मेलन में बिहार भाजपा के सभी बड़े नेता शामिल होंगे. 13 दिसम्बर से शुरू होकर 25 दिसम्बर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में भाजपा पूरे बिहार में 99 किसान सम्मेलन और 243 किसान चौपाल लगाएगी.