सरकारी कर्मचारियों का वर्क फ्रॉम होम
हिमाचल में सरकारी कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम का आज पहला दिन है. प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सप्ताह में एक दिन का वर्क फ्रॉम होम का फैसला लिया है. तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को हफ्ते में पांच दिन ऑफिस आना है. एक दिन वर्क फ्रॉम होम और रविवार को साप्ताहिक अवकाश.
देहरादून में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे नड्डा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज हरिद्वार से देहरादून पहुंचेंगे. पार्टी पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों के साथ करेंगे बैठक.
चंबा में स्वास्थ्य विभाग की पत्रकार वार्ता
चंबा में आज स्वास्थ्य विभाग की होगी पत्रकार वार्ता. सीएमओ चंबा राजेश गुलेरी कई मुद्दों पर करेंगे बात.
सोलन किसान सभा का प्रदर्शन
सोलन किसान सभा आज कृषि कानूनों के खिलाफ करेगा प्रदर्शन, राजधानी दिल्ली से सटे सिंघु बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में ओल्ड बस स्टैंड से लेकर डीसी ऑफिस तक निकालेंगे रैली.
किसान संगठन और सरकार के बीच पांचवें दौर की बातचीत
कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर जमे किसान संगठनों और सरकार के बीच आज पांचवें दौर की बातचीत होगी. गुरुवार को हुई चौथे दौर की बातचीत में कोई सहमति नहीं बन पाई थी.