हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल

कुल्लू में आज हिम सुरक्षा अभियान का आगाज होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी आएंगे. देव दीपावली कार्यक्रम में शामिल होंगे. कृषि कानूनों के विरोध में सिंधू बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन जारी है. आज इन बड़ी खबरों पर रहेगी नजर.

बड़ी खबरें
बड़ी खबरें

By

Published : Nov 30, 2020, 6:58 AM IST

Updated : Nov 30, 2020, 7:04 AM IST

कुल्लू में हिम सुरक्षा अभियान का आज शुभारंभ होगा

कुल्लू में आज हिम सुरक्षा अभियान का आगाज होगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन करेंगे.

जयराम ठाकुर, सीएम, हिमाचल(फाइल फोटो)

स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल प्रेस वार्ता करेंगे

हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर राजीव सैजल आईजीएमसी में पत्रकार वार्ता करेंगे.

डॉ. राजीव सैजल, स्वास्थ्य मंत्री, हिमाचल(फाइल फोटो)

ऊना में जिला निर्वाचन अधिकारी की बैठक

ऊना में आज जिला निर्वाचन अधिकारी करेंगे बैठक. आगामी पंचायती राज चुनाव पर होगी चर्चा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देव दिवाली पर वाराणसी आएंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी आएंगे. देव दीपावली कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान पीएम मोदी वाराणसी से प्रयागराज तक बनने वाले सिक्स लेन हाईवे का लोकार्पण करेंगे.

देव दीवाली पर पीएम का वाराणसी दौरा

पीएम कोविड टीका विकसित करने में शामिल तीन टीमों से करेंगे बात

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैश्विक महामारी कोविड-19 की वैक्सीन विकसित करने में शामिल तीन कंपनियों की टीमों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा करेंगे. इन कंपनियों में जेनोवा बायोफार्मा, बायोलॉजिकल ई और डॉ. रेड्डीज कंपनियां शामिल हैं.

फाइल फोटो

किसानों का प्रदर्शन जारी

कृषि कानूनों के विरोध में सिंधू बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन जारी है. किसान पिछले 4 दिन से दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं और उनकी मांग जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने की है.

किसनों का प्रदर्शन जारी

उपराष्ट्रपति की अध्यक्षता में एससीओ की बैठक

भारत पहली बार शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्यों के सरकारों के प्रमुखों की बैठक की अगुवाई करने जा रहा है. बैठक की अध्यक्षता उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू करेंगे.

वेंकैया नायडू, उपराष्ट्रपति (फाइल फोटो)

किसानों के समर्थन में कांग्रेस का सोशल मीडिया पर कैंपेन

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर पार्टी आज किसानों के पक्ष में देशभर में स्पीक अप फॉर फार्मर्स सोशल मीडिया कैंपेन चलाएगी. पार्टी के पदाधिकारी और मोर्चा-संगठनों के नेता सोशल मीडिया पर किसानों की आवाज बुलंद करेंगे.

कॉन्सेप्ट इमेज

गुरु नानक जयंती पर बंद रहेंगे बैंक

आज गुरु नानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर बैंक बंद रहेंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर छुट्टियों की लिस्ट जारी की गई है. आज आईजोल, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर,चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर आदि जगहों पर बैंक की छुट्टी रहेगी.

कॉन्सेप्ट इमेज

आज दिखेगा साल का अंतिम चंद्र ग्रहण

साल 2020 का अंतिम चंद्र ग्रहण आज लगेगा. ये चंद्र ग्रहण कई मामलों में विशेष होगा. देश भर में इस दिन कार्तिक पूर्णिमा का भी पर्व मनाया जाएगा. इसलिए इस दिन लगने वाला चंद्र ग्रहण का महत्व और अधिक बढ़ जाता है.

कॉन्सेप्ट इमेज
Last Updated : Nov 30, 2020, 7:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details