हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - आज किसान नेताओं की होगी बैठक

हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. राजीव सैजल आज से 27 नवंबर तक सोलन जिला के प्रवास पर रहेंगे. हिमाचल प्रदेश में आज मौसम साफ रहने की संभावना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के तीन वैक्सीन सेंटरों का दौरा करेंगे. आज इन खबरों पर बनी रहेगी नजर.

newstoday of himachal
newstoday of himachal

By

Published : Nov 28, 2020, 6:56 AM IST

सोलन प्रवास पर रहेंगे स्वास्थ्य मंत्री

हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. राजीव सैजल आज से 27 नवंबर तक सोलन जिला के प्रवास पर रहेंगे. आज डॉ. सैजल परिधि गृह सोलन से हिम सुरक्षा अभियान का शुभारंभ करेंगे.

डॉ. राजीव सैजल, स्वास्थ्य मंत्री, हिमाचल(फाइल फोटो)

शिमला नगर निगम की मासिक बैठक

आज शिमला नगर निगम की मासिक बैठक होगी. बैठक के दौरान कई विकास कार्यों को मिलेगी मंजूरी.

शिमला नगर निगम(फाइल फोटो)

हिमाचल में आज मौसम रहेगा साफ

हिमाचल प्रदेश में आज मौसम साफ रहने की संभावना है. राजधानी शिमला सहित अन्य क्षेत्रों में पिछले तीन दिन से हो रही भारी बर्फबारी के बाद शुक्रवार को खिली धूप से मौसम खुशगवार हो गया है. मौसम विभाग ने तीन दिसम्बर तक मौसम के साफ रहने का अनुमान जताया है.

फाइल फोटो

तीन वैक्सीन सेंटरों का दौरा करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के तीन वैक्सीन सेंटरों का दौरा करेंगे. पीएम मोदी अहमदाबाद, पुणे और हैदराबाद जाएंगे. इस दौरान पीएम मोदी वहां विकसित किए जा रहे कोविड-19 टीके से जुड़े कार्यों का जायजा लेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(फाइल फोटो)

किसान नेताओं की होगी बैठक

सिंघु बॉर्डर पर अब भी डटे हैं किसान. आंदोलन सिंघु बॉर्डर पर जारी रहेगा या वे बुराड़ी जाएंगे, इसका फैसला आज सुबह 8 बजे होगा.

किसानों का प्रदर्शन(फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर DDC चुनाव: पहले चरण की वोटिंग आज

जम्मू-कश्मीर में आज जिला विकास परिषद (DDC) के चुनावों के पहले चरण की वोटिंग होगी. वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू होगी. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज

छत्तीसगढ़ कैबिनेट की बैठक

आज छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी. इस दौरान धान खरीदी को लेकर हो सकती है चर्चा. साथ ही दूसरे अहम मुद्दों पर भी चर्चा होगी.

भूपेश बघेल, सीएम, छत्तीसगढ़(फाइल फोटो)

ABOUT THE AUTHOR

...view details