हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

NEWSTODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर आज 4 दिवसीय दौरे पर हमीरपुर आ रहे हैं. सात महीने के बाद आज से कालका शिमला ट्रैक पर एक बार फिर से रेल सेवा बहाल हो रही है. आज चंबा दौरे पर रहेंगे सूबे के वन एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया. पढ़ें आज किन बड़ी खबरों पर रहेगी नजर.

news today of himachal pradesh
news today of himachal pradesh

By

Published : Oct 20, 2020, 7:12 AM IST

आज से 4 दिवसीय हमीरपुर दौरे पर रहेंगे अनुराग ठाकुर

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर आज 4 दिवसीय दौरे पर हमीरपुर आ रहे हैं, अनुराग ठाकुर 20 अक्टूबर को हरोली और गगरेट विधानसभा, 21 अक्टूबर को बिलासपुर सदर और घुमारवीं विधानसभा, 22 अक्टूबर को देहरा, नादौन, हमीरपुर और भोरंज विधानसभा में योजनाओं का शिलान्यास करेंगे.

अनुराग ठाकुर, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री(फाइल फोटो)

आज से कालका-शिमला ट्रैक पर चलेगी स्पेशल ट्रेन

सात महीने के बाद आज से कालका शिमला ट्रैक पर एक बार फिर से रेल सेवा बहाल हो रही है. आज से आगामी 30 नवंबर तक ट्रैक पर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. इस ट्रेन के चलने से सबसे ज्यादा सहूलियत शिमला घूमने आने वाले पर्यटकों को मिलेगी.

कालका-शिमला रेलवे ट्रैक(फाइल फोटो)

आज पांवटा दौरे पर रहेंगे सुखराम चौधरी

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी पांवटा साहिब के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे.

सुखराम चौधरी, ऊर्जा मंत्री(फाइल फोटो)

मंत्री राकेश पठानिया चंबा को देंगे सौगात

आज चंबा दौरे पर रहेंगे सूबे के वन एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया, इंडरी खेल स्टेडियम का करेंगे शिलान्यास.

राकेश पठानिया, वन मंत्री(फाइल फोटो)

बिहार में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे जेपी नड्डा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बिहार के बक्सर और आरा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. जेपी नड्डा बीजेपी प्रत्याशी के लिए मांगेंगे वोट.

जेपी नड्डा, बीजेपी अध्यक्ष(फाइल फोटो)

आज से शुरू हो रही रेलवे की स्पेशल ट्रेनें

त्योहारी सीजन को देखते हुए रेलवे आज से आागमी 30 नवंबर तक 392 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा, रेलवे की स्पेशल ट्रेनें लखनऊ, कोलकाता, पटना, वाराणसी जैसी जगहों से चलेंगी.

भारतीय रेलवे(फाइल फोटो)

आज नवरात्र का चौथा द‍िन

आज नवरात्र का चौथा द‍िन है. नवरात्र के चौथे दिन मां कुष्मांडा की आराधना होती है.

आज नवरात्र का चौथा द‍िन

किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबाल

आज आईपीएल के 13वें सीजन का 38वां मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम साढ़े 7 बजे दुबई में खेला जाएगा.

आईपीएल-2020

ABOUT THE AUTHOR

...view details