पीएम मोदी आज जारी करेंगे 75 रुपये का खास सिक्का
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर 75 रुपये का स्मृति सिक्का जारी करेंगे. साथ ही वह हाल ही में विकसित की गई आठ फसलों की 17 जैव संवर्धित किस्मों को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(फाइल फोटो) चुनावी रैली को संबोधित करेंगे जेपी नड्डा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आज बिहार में चुनाव रैली को संबोधित करेंगे. जेपी नड्डा बाराहाट (बांका) और हिसुआ (नवादा) में बीजेपी प्रत्याशी के लिए मांगेंगे वोट.
जेपी नड्डा, बीजेपी अध्यक्ष(फाइल फोटो) बरोदा उपचुनाव: बीजेपी प्रत्याशी योगेश्वर दत्त आज दाखिल करेंगे नामांकन
बरोदा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने पहलवान योगेश्वर दत्त का बनाया उम्मीदवार, योगेश्वर दत्त आज दाखिल करेंगे नामांकन.
योगेश्वर दत्त, बीजेपी प्रत्याशी, बरोदा मध्यप्रदेश उपचुनाव: नामाकंन दाखिल करने का आज अंतिम दिन
मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज नामांकन पत्र दाखिल करने का आज अंतिम दिन है. इन सीटों पर 3 नवंबर को वोटिंग होगी .
मध्यप्रदेश निर्वाचन सदन(फाइल फोटो) मुंबई और पुणे में हो सकती है बारिश
मुंबई और पुणे में आज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
आज घोषित होंगे नीट परीक्षा के नतीजे
मेडिकल और डेंटल के ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन के लिए होने वाली NEET-UG के नतीजे आज नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए (NTA) जारी करेगी. बीते 13 सितंबर को 14.37 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी.
आईपीएल-2020: मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मुकाबाला
आईपीएल-2020 में आज मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स होंगे आमने-सामने. मैच अबु धाबी में होगा. भारतीय समयानुसार मुकाबला शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा.