हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

NEWSTODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - हिमाचल विधानसभा के उपाध्यक्ष हंस राज

हिमाचल विधान सभा उपाध्यक्ष हंस राज आज अपने विधानसभा क्षेत्र को देंगे विकास कार्यों की सौगात. कोरोना संकट के बीच करीब सात महीने बाद आज से देशभर में खुलेंगे सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल और मनोरंजन पार्क. मुंबई में आज भारी बारिश की चेतावनी. पढ़ें आज किन बड़ी खबरों पर रहेगी नजर.

news today of himachal pradesh
news today of himachal pradesh

By

Published : Oct 15, 2020, 7:06 AM IST

चुराह को विकास कार्यों की सौगात देंगे हंस राज

हिमाचल विधान सभा उपाध्यक्ष हंस राज आज अपने विधान सभा क्षेत्र चुराह के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान हंस राज कई सड़कों के शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.

हंस राज, विधानसभा उपाध्यक्ष, हिमाचल

आज से खुलेंगे सिनेमा हॉल और स्विमिंग पूल

कोरोना संकट के बीच करीब सात महीने बाद आज से देशभर में खुलेंगे सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल और मनोरंजन पार्क, केंद्र द्वारा जारी नियमों के अनुसार सिनेमा हॉल में एक के बाद एक सीट खाली रहेगी, हॉल की पूरी क्षमता के 50 फीसदी दर्शक ही अंदर आ सकेंगे.

कॉन्सेप्ट इमेज

पंजाब में 9वीं से 12वीं के स्कूल खुलेंगे

कोरोना संकट के बीच लंबे समय के बाद पंजाब में एक बार फिर से स्कूल खोले जाएंगे. सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार केवल कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्रों को ही अभिभावकों की सहमति से स्कूलों में जाने की अनुमति होगी.

कैप्टन अमरिंदर सिंह, सीएम, पंजाब

मुंबई में आज से 194 और लोकल ट्रेनें चलेंगी

देश की वित्तीय राजधानी मुंबई में आज से 194 और लोकल ट्रेनें चलेंगी. इनमें 10 एसी ट्रेनें भी शामिल हैं. रेलवे के इस फैसले के बाद वेस्टर्न रीजन में स्पेशल ट्रेनों की की कुल संख्या मौजूदा 506 से बढ़कर 700 हो जाएगी.

फाइल फोटो

मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी

मुंबई में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई, मौसम विभाग ने मुंबई के कई हिस्सों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया.

मुंबई में बारिश

वैष्णो देवी में अब 7 हजार श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे

कोरोना संक्रमण के बीच करीब सात महीने के बाद वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए आज से हर तरह की सुविधाएं बहाल की जा रही हैं. घोड़ा, पिट्ठू और पालकी की सेवा भी उपलब्ध रहेगी. इसके साथ ही राज्य प्रशासन के आदेश के मुताबिक प्रति दिन सात हजार श्रद्धालुओं को दर्शन करने की अनुमति भी होगी.

बैष्णो देवी(फाइल फोटो)

वंदे भारत ट्रेन आज से दोबारा शुरू होगी

दिल्ली से कटरा जाने वाली वंदे भारत ट्रेन आज से दोबारा शुरू होगी. कोरोना वायरस के कहर के चलते मार्च महीने में अन्य गाड़ियों के परिचालन के साथ ही वैष्णो देवी जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन भी बंद कर दिया गया था.

बंदे भारत ट्रेन (फाइल फोटो)

बरोदा उपचुनाव: बीजेपी करेगी उम्मीदवार की घोषणा

हरियाणा के बरोदा उपचुनाव को लेकर बीजेपी आज अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा करेगी. हरियाणा बीजेपी की तरफ से बीजेपी आलाकमान को 4 नामों का पैनल दिया गया है.

भारतीय जनता पार्टी

आईपीएल-20202: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब के बीच मुकाबला

आज आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब के बीच मुकाबला होगा. भारतीय समयानुसार मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा.

आईपीएल-2020

ABOUT THE AUTHOR

...view details