हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

NEWSTODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - RAMVILAS PASWAN CREMATION

बिहार के दिग्गज नेता रामविलास पासवान का आज पटना में अंतिम संस्कार होगा. प्रदेश के खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग आज हमीरपुर में आयोजित प्रदेश डिपो संचालक यूनियन के राज्य स्तरीय सम्मेलन में शिरकत करेंगे. आज से शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे हेमकुंड साहिब के कपाट. जानिए 10 अक्टूबर की देश भर की सभी बड़ी खबरें...

NEWS TODAY OF HIMACHAL PRADESH
न्यूज टूडे.

By

Published : Oct 10, 2020, 7:10 AM IST

Updated : Oct 10, 2020, 10:54 AM IST

  • आज होगा रामविलास पासवान का अंतिम संस्कार

बिहार के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का आज पटना में अंतिम संस्कार होगा. शुक्रवार को उनका पार्थिव शरीर दिल्ली से पटना लाया गया था. लंबी बीमारी की वजह से 74 वर्षीय रामविलास पासवान कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे.

रामविलास पासवास को श्रद्धांजलि देते चिराग पासवान.
  • राज्य स्तरीय सम्मेलन आज

हमीरपुर में आज प्रदेश डिपो संचालक यूनियन का राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है. इस आयोजन में खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग करेंगे बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगें.

खाद्य मंत्री राजेंद्र गर्ग.
  • डीयू की आज जारी हो सकती है पहली कटऑफ

दिल्ली विश्वविद्यालय में करीब 70 हजार सीटों पर दाखिले के लिए पहली कटऑफ आज जारी हो सकती है. कटऑप जारी होने के बाद छात्रों को कॉलेज नहीं आने के आदेश. कोरोना महामारी की वजह से एडमिशन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी.

दिल्ली विश्वविद्यालय.
  • आज से लागू होगा टिकट रिजर्वेशन का ये नियम

कोरोना काल में रेलवे ने टिकट आरक्षण के नियम में बदलाव किया है. यह बदलाव आज यानी शनिवार से लागू हो जाएगा. नियम के मुताबिक, अब ट्रेनों में टिकट रिजर्वेशन का दूसरा चार्ट ट्रेन स्टेशन से छूटने से आधे घंटे पहले जारी होगा.

फाइल फोटो.
  • आज से शीतकाल के लिए बंद होंगे हेमकुंड साहिब के कपाट

हेमकुंड साहिब के कपाट आज यानी शनिवार को दोपहर डेढ़ बजे शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे. करीब 1300 श्रद्धालु अंतिम अरदास में शामिल होंगे. इस यात्रा सीजन में करीब 6500 तीर्थयात्री पवित्र सरोवर में स्नान कर गुरुद्वारे में मत्था टेकने पहुंचते हैं.

हेमकुंड साहिब.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को आज से पब्लिक इवेंट्स को फिर से शुरू करने की व्हाइट हाउस के डॉक्टरों ने इजाजत दे दी है. डॉक्टरों ने ट्रंप के पूरी तरह ठीक होने की गुरुवार को घोषणा की थी.

डोनाल्ड ट्रंप.
  • IPL में आज डबल हेडर मुकाबले

IPL में आज होने वाले दो मुकाबलों पर सबकी नजर रहने वाली है. पहला मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच दुबई में खेला जाएगा. वहीं, दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल बेंगलुरु के बीच शाम साढ़े सात बजे से दुबई में खेला जाएगा.

कोलकाता और पंजाब के बीच मुकाबला.
Last Updated : Oct 10, 2020, 10:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details