हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर. देश, खेल, और राजनीति में क्या होने वाला है खास. ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी आपको पूरी जानकारी...

todays top news
आज की बड़ी खबरें.

By

Published : Oct 9, 2022, 6:48 AM IST

हमीरपुर में पंचायत प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे जेपी नड्डा:आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हमीरपुर में पंचायत प्रतिनिधियों से सीधा संवाद (JP Nadda Visit Hamirpur) करेंगे. जेपी नड्डा बड़ू पालीटेक्निक कॉलेज के ऑडिटोरियम में रविवार दोपहर संसदीय क्षेत्र के पंच परमेश्वरों को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम में कुल 1672 अपेक्षित लोग मौजूद रहेंगे. नड्डा संसदीय क्षेत्र से संबंधित जिला परिषद सदस्य, बीडीसी के सदस्यए प्रधान, उप-प्रधान नगर पंचायत के पार्षद एवं मनोनीत पार्षद नगर परिषद के पार्षद एवं मनोनीत पार्षद प्रदेश के पदाधिकारी जिला के अध्यक्ष एवं महामंत्री मंडलों के अध्यक्ष पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला एवं मंडलों के संयोजकों के साथ केन्द्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों पर चर्चा करेंगे. हमीरपुर जिले में वर्तमान में विधायकों की दृष्टि से कांग्रेस भाजपा से 3-2 से आगे है. खास बात यह भी कि हमीरपुर जिले में भाजपा किसी भी छोटे अथवा बड़े कांग्रेसी नेता को पार्टी से तोड़ नहीं पाई है.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा. (फाइल फोटो)

पीएम नरेंद्र मोदी का गुजरात दौरा: पीएम नरेंद्र मोदी 9 से 11 अक्टूबर तक गुजरात और मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे राज्य में 14,500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. वहीं, मध्य प्रदेश में वह 'महाकाल लोक' का उद्घाटन करेंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी. (फाइल फोटो)

स्मृति ईरानी के दौरे को लेकर समीक्षा बैठक:केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 10 अक्टूबर को बड़सर (Union Minister Smriti Irani Hamirpur tour) दौरे पर रहेंगी. केंद्रीय मंत्री के दौरे से पहले तैयारियों को लेकर आज समीक्षा बैठक होगी. इस दौरान स्मृति ईरानी बड़सर के बिझड़ी में नारी को नमन कार्यक्रम में शामिल होंगी. महिला सम्मेलन के जरिये वह यहां पर चुनावी शंखनाद करेंगी. प्रदेश भर में लगातार भाजपा के केंद्रीय नेताओं के दौरे बढ़ रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी. (फाइल फोटो)

आज एक पद के लिए दस हजार से अधिक अभ्यर्थी देंगे परीक्षा: सरकारी नौकरी की चाहत और बेरोजगार का आलम ही कहा जा सकता है कि एक पद के लिए 11 हजार के करीब अभ्यर्थी आज प्रदेश के 43 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे. हिमाचल प्रदेश स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ओर से टेक्निकल यूनिवर्सिटी हमीरपुर (Technical University Hamirpur) में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के एक पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए थे,

एक पद के लिए दस हजार से अधिक अभ्यर्थी देंगे परीक्षा.

राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव का तीसरा दिन: राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव (State level Yamuna Sharad Mahotsav) का आज तीसरा दिन है. ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी इस महोत्सव का समापन करेंगे. आज वाई पॉइंट से लेकर यमुना तट तक एक शोभायात्रा भी निकाली जाएगी. वहीं, आज सांस्कृतिक संध्या में कृष्ण लीला पर थिएटर के कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी. इस दौरान विभिन्न खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा.

राज्य स्तरीय यमुना महोत्सव. (फाइल फोटो)

ABOUT THE AUTHOR

...view details