जयराम कैबिनेट की बैठक: आज दोपहर बाद जयराम कैबिनेट की बैठक (Jairam Cabinet Meeting) होगी. कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा की विभिन्न बजट घोषणाओं को मंजूरी मिल सकती है. विभागों की ओर से इस संबंध में अब तक की कार्य प्रगति की भी समीक्षा होगी. इसके अलावा आउटसोर्स के मुद्दे पर भी कैबिनेट में चर्चा हो सकती है.
हिमाचल पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में कांग्रेस का प्रदर्शन: हिमाचल पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक को लेकर कांग्रेस प्रदेश भर में प्रदर्शन करेगी. शिमला में प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह कई नेता प्रदर्शन में होंगे शामिल.
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह. मंडी दौरे पर सीएम जयराम: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज मंडी दौरे पर रहेंगे. सीएम जयराम ठाकुर पंडोह के सरोआ में प्राइमरी हेल्थ सेंटर का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री बिजली बोर्ड डिवीजन गोहर में जेई सेक्शन का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिमला के लिए रवाना होंगे.
जयराम ठाकुर, मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश. (फाइल फोटो) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का असम दौरा:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से तीन दिवसीय असम दौरे पर हैं. इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक भी लेंगे.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर इजराइल दौरे पर:केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर इजराइल दौरे पर हैं. इस दौरान वे इजरायल की एग्रीटेक स्टार्टअप कंपनियों के साथ गोलमेज चर्चा करेंगे.
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर. भाजपा का आदिवासी प्रकोष्ठ सम्मेलन:भाजपा ने 9 से 11 मई तक स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर अपना आदिवासी प्रकोष्ठ राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया है. इस दौरान पूरे देश से आदिवासी भाजपा नेता शामिल होंगे.
शाहीन बाग में चल सकता है बुलडोजरः दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में आज दिल्ली नगर निगम का बुलडोजर चल सकता है. अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई जारी है. इसी सिलसिले में नगर निगम अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है. नगर निगम की यह कार्रवाई 30 अप्रैल से जारी है. जो 13 मई तक चलेगी.
पर्चा दाखिल करेंगे उत्तराखंड के सीएम धामीःउत्तराखंड की चंपावत विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी आज नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगे. वहीं, आज से ही इस सीट के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं, 11 मई तक नामांकन किया जाएगा. जबकि, 17 मई तक नाम वापस लिए जाएंगे. 31 मई को चंपावत में उप चुनाव के वोट डाले जाएंगे.
कैंसर अस्पताल का उद्घाटनः BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज अंबाला कैंट के नागरिक अस्पताल में 72 करोड़ की लागत से तैयार हुए कैंसर अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. वहीं, गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज खुद आयोजन की कमान संभाले हुए हैं. जेपी नड्डा के दौरे को लेकर आज अंबाला में रूट भी डायवर्ट रहेगा.
मौसम अपडेटः अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. अंडमान सागर और बंगाल की पूर्वी मध्य खाड़ी के ऊपर समुद्र की स्थिति खराब हो जाएगी. पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, केरल के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पश्चिमी हिमालय, ओडिशा, आंध्र प्रदेश रायलसीमा और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है..
IPL 2022: मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी कोलकाता नाइट राइडर्स:आईपीएल 2022 में आज यानी सोमवार को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम पर खेला जाएगा. मुंबई की टीम खिताबी रेस से बाहर है. वहीं, कोलकाता के लिए एक और हाल उसे पूरी तरह टूर्नामेंट से बाहर कर सकती है.
आज मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला.