जयराम कैबिनेट की अहम बैठक
सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज कैबिनेट (Jairam cabinet meeting) की अहम बैठक होगी. मंगलवार देर शाम जारी सर्कुलर में सभी मंत्रियों को शिमला पहुंचने के लिए कहा गया है. जानकारी के अनुसार मीटिंग में लोक निर्माण विभाग के हड़ताली ठेकेदारों के मसले (Himachal Contractors On Strike) पर चर्चा होगी.
जयराम कैबिनेट (फाइल फोटो) नाबार्ड के अधिकारियों के साथ सीएम की बैठक
नाबार्ड के अधिकारियों (nabard meeting shimla) के साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज बैठक करेंगे. अगले वित्त वर्ष में नाबार्ड से कर्ज की रूपरेखा पर चर्चा होगी.
जयराम ठाकुर, सीएम, हिमाचल प्रदेश हिमाचल में बारिश-बर्फबारी की संभावना
हिमाचल प्रदेश में मौसम (Weather in Himachal) एक बार फिर बदलने वाला है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश-बर्फबारी (Snowfall in Himachal) की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में नौ फरवरी को बारिश-बर्फबारी हो सकती है. वहीं, मैदानी भागों में बारिश के आसार हैं. इसको लेकर विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है.
उत्तराखंड में जेपी नड्डा की जनसभा
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दलों के दिग्गज चुनावी धार देने पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (jp nadda on uttarakhand tour) केदारनाथ, कोटद्वार और चौबट्टाखावल विधानसभा में जनसभाएं करेंगे.
जेपी नड्डा, बीजेपी अध्यक्ष टीबी प्रीवेंटिव ट्रीटमेंट की शुरुआत
बिहार के 11 जिलों में आज से टीबी प्रीवेंटिव ट्रीटमेंट शुरू होगा. राज्य में टीबी की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग के कई कार्यक्रम चल रहे हैं. टीबी जैसी बीमारी की शीघ्र पहचान एवं उपचार जरूरी है. इसको ध्यान में रखते हुए विभाग की ओर से आज से टीबी प्रीवेन्टिव ट्रीटमेंट का आरंभ राज्य के 11 जिलों में किया जा रहा है.
टीबी प्रीवेंटिव ट्रीटमेंट हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाईकोर्ट में सुनवाई
कर्नाटक में चल रहे हिजाब विवाद पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. कर्नाटक में हिजाब विवाद (Hijab controversy in Karnataka) हिंसक हो गया है. मामला कोर्ट में होने के बावजूद कई जगह हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं.
भारत Vs वेस्टइंडीज : दूसरा वनडे आज
भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा. रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम ने छह विकेट से पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है.
Vivo T1 5G आज होगा लॉन्च
आज Vivo T1 5G भारत में लॉन्च होगा. इस फोन में फास्ट चार्जिंग और स्ट्रांग बैटरी बैकअप जैसे फीचर्स मिलेंगे. इतना ही नहीं, इसमें कई टर्बो खूबियां भी नजर आएंगी क्योंकि अभी कंपनी ने इसे इन्हीं नाम से लिस्टेड किया है.
ये भी पढ़ें: जयराम कैबिनेट की बैठक आज, कई अहम फैसले होने की उम्मीद