जयराम सरकार की कैबिनेट बैठक आज
- प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज कैबिनेट मीटिंग होने वाली है. बैठक में शिक्षण संस्थानों को 30 अप्रैल तक बंद रखने समेत कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं. जयराम सरकार की कैबिनेट बैठक आज.
शिमला में एसएफआई की प्रेस वार्ता
- केंद्रीय विश्वविद्यालय और हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी पर एसएफआई लगा रही धांधली का आरोप...आज शिमला में करेगी प्रेस वार्ता एसएफआई की प्रेसवार्ता.
हिमाचल में आज साफ रहेगा मौसम
- प्रदेश में आज मौसम साफ रहने के आसार हैं. 10 अप्रैल की रात से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम में बदलाव आने का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है. मौसम विभाग ने 11 और 12 अप्रैल को मध्य और पर्वतीय इलाकों में बादल बसने की संभावना जताई है. हिमाचल का मौसम.
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की स्थानांतरण याचिका सुनवाई आज
- बॉलीवुड फिल्म स्टार सलमान खान की ओर से काले हिरण शिकार और उससे जुड़ी तीनों अपीलों पर राजस्थान उच्च न्यायालय में सुनवाई करने के लिए दायर स्थानांतरण याचिका पर आज सुनवाई होगी. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश संदीप मेहता की अदालत में याचिका पर सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है. सलमान खान.
जल जीवन मिशन के वार्षिक योजना कार्यक्रम की शुरुआत
- जल शक्ति मंत्रालय शुक्रवार से जल जीवन मिशन के वार्षिक योजना कार्यक्रम की राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के साथ शुरुआत करेगा. जल शक्ति मंत्रालय के बयान के अनुसार, एक महीने तक चलने वाले इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव करेंगे और इसमें विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों एवं नीति आयोग से सदस्य शामिल होंगे. जल जीवन मिशन के वार्षिक कार्यक्रम की शुरुआत.