प्रदेश में कोरोना स्थिति को लेकर सीएम डीसी से करेंगे चर्चा
हिमाचल प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू का आज दूसरा दिन है. सीएम जयराम ठाकुर आज प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के डीसी के साथ करेंगे बैठक.
जयराम ठाकुर, सीएम, हिमाचल प्रदेश(फाइल फोटो) आज यूरोपीय संघ की बैठक में शामिल होंगे पीएम मोदी
आज भारत-यूरोपीय संघ के नेताओं की वर्चुअल बैठक आयोजित की जाएगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विशेष आमंत्रित के रूप में यूरोपीय परिषद की बैठक में शामिल होंगे. पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा भारत-यूरोपीय संघ के नेताओं की यह बैठक आयोजित कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(फाइल फोटो) पंजाब में आज किसान संगठन करेंगे लॉकडाउन का विरोध
कृषि कानून विरोधी आंदोलन में शामिल पंजाब की 32 जत्थेबंदियों ने बीते दिन बुधवार को बैठक कर लॉकडाउन का विरोध करने का फैसला लिया है. जत्थेबंदियों ने इसके विरोध में आज पूरे पंजाब में बाजार खुलवाने का निर्णय लिया है.
केरल में आज से संपूर्ण लॉकडाउन, आवश्यक सेवाओं में रहेगी छूट
केरल में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया है. 8 मई से 16 मई तक पूरे केरल में लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छूट मिलेगी.
अरुणाचल प्रदेश में रात्रि कर्फ्यू
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे उपायों के तहत आज से पूरे महीने के लिए रात्रि कर्फ्यू लगाया जाएगा, जो शाम साढ़े छह बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक रहेगा.
अरुणाचल में रात्रि कर्फ्यू महिलाएं आज सैन्य पुलिस में होंगी शामिल
कर्नाटक में आज महिला सैन्य पुलिस में 100 महिलाएं शामिल होकर नया इतिहास बनाएंगीं. इन महिलाओं को 61 सप्ताह का कड़ा प्रशिक्षण दिया गया है. प्रशिक्षण ले रही महिला सिपाहियों में उत्तर प्रदेश, हरियाणा और कर्नाटक की महिलाएं अधिक हैं.
वैक्सीनेशन को लेकर को-विन एप पर आज से बड़ा बदलाव
शिकायतें मिलने के बाद केंद्र सरकार ने को-विन पर बड़ा बदलाव किया है. आज से को-विन पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले को चार डिजिट का सिक्योरिटी कोड दिया जाएगा, जिसे उन्हें वैक्सीन लगाने के लिए जाने के समय देना होगा. सरकार ने माना है कि कई लोगों ने जिन्होंने वैक्सीनेशन के लिए स्लॉट्स बुक करवाए थे, उन्हें वैक्सीनेटेड दिखाया जा रहा था. इसी के चलते सरकार ने सिक्योरिटी फीचर लॉन्च किया है.
टाटा मोटर्स की कारें महंगी
टाटा मोटर्स ने अपने पैसेंजर व्हीकल्स की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है. कंपनी की कारें शनिवार 8 मई से औसतन 1.8 फीसदी महंगी हो जाएंगी. कीमतों में बढ़ोतरी कार के मॉडल और वेरिएंट पर निर्भर करेगी.
ये भी पढ़ें: कोविड टेस्टिंग के साथ अस्पताल भी बढ़ाये सरकार, एचसी ने केंद्र और राज्य सरकार से की रिपोर्ट तलब