मनीष सिसोदिया का शिमला दौरा:आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज शिमला दौरे पर (Manish sisodia shimla tour) रहेंगे. यह मनीष सिसोदिया का दूसरा शिमला दौरा है. वहीं, आप सह प्रभारी और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक भी उनके साथ मौजूद रहेंगे.
हिमाचल भाजपा कार्यसमिति की बैठक: हमीरपुर में आज भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आयोजित की (Himachal BJP Working Committee meeting) जाएगी. बैठक में 303 नेता शामिल होंगे. प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बैठक में विशेष रूप से मौजूद रहेंगे.
हिमाचल मौसम अपडेट:हिमाचल प्रदेश में पारा लगातार चढ़ रहा है. प्रदेश के चार शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया (Himachal weather update) गया है. प्रदेश के मैदानी और निचले भागों में फिलहाल गर्मी से राहत मिलने के आसार कम हैं. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में 10 जून तक मौसम साफ रहेगा, जिससे तापमान में और अधिक बढ़ोतरी होगी. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र ने 20 जून तक प्रदेश में मानसून के प्रवेश करने की संभावना जताई है.