जयराम कैबिनेट की बैठक: आज जयराम कैबिनेट की अहम बैठक (himachal cabinet meeting) होगी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता (himachal cm jairam thakur) में होने वाली बैठक में पीडब्ल्यूडी विभाग में मल्टी टास्क वर्कर्स की भर्ती और शहरी रोजगार गारंटी योजना सहित कई मामलों पर चर्चा होने की उम्मीद है.
जयराम कैबिनेट की बैठक(फाइल फोटो) शिमला में प्रदर्शन: शिमला में आज छात्र अभिभावक मंच (chhatra abhibhavak manch himachal pradesh) निजी स्कूलों की मनमानी और फीस बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन करेगी.
हिमाचल प्रदेश छात्र अभिभावक मंच World Health Day 2022: साल 1950 से हर साल 7 अप्रैल को दुनिया भर में विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day) मनाया जाता है. इसका उद्देश्य लोगों में स्वास्थ्य की एहमियत के प्रति जागरुकता पैदा करना है. विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम (, world health day 2022 theme) है 'हमारा ग्रह, हमारा स्वास्थ्य'.
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर कार्यक्रम: विश्व स्वास्थ्य दिवस पर केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने 100 दिनों का काउंटडाउन कार्यक्रम तैयार किया है, जिसमें 100 संगठन 100 स्थानों पर योग को बढ़ावा देने का काम करेंगे. विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आज से दिल्ली के लाल किला में 15 अगस्त तक एक भव्य कार्यक्रम सुबह 6.30 से 8 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा.
यमुनोत्री धाम खुलने का वक्त होगा तय: यमुनोत्री धाम के कपाट 3 मई को खोले जाने हैं लेकिन कपाट खुलने की समय सारणी यमुना जयंती के दिन यानी आज निर्धारित की जाएगी. यमुनोत्री धाम के कपाट भी शीतकाल के लिए भैयादूज के दिन बंद कर दिए जाते हैं.
चैत्र नवरात्रि:आज चैत्र नवरात्रि का छठा दिन है. छठे दिन माता के कात्यायनी स्वरूप की पूजा की जाती है. महिषासुर राक्षस के आतंक को समाप्त करने के लिए देवी दुर्गा ने मां कात्यायनी का रूप धारण किया था.
चैत्र नवरात्रि का छठा दिन IPL 2022 :आईपीएल 2022 के 15वें मुकाबले में आज लखनऊ सुपरजाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच भिड़ंत होगी. मुकाबला डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला जाएगा.