पीएम मोदी के साथ बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की बैठक:बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना चार दिवसीय भारत दौरे पर हैं. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना आज पीएम नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगी.
शिमला में भाजपा प्रबंधन समिति की बैठक: आज दीपकमल चक्कर में भाजपा प्रबंधन समिति की बैठक (BJP Management Committee meeting in Shimla) होगी. बैठक सुबह 9 बजे शुरू होगी और देर रात तक चल सकती है. बैठक में भाजपा के प्रदेश सह चुनाव प्रभारी देविंदर सिंह राणा, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, प्रदेश प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा शामिल होंगे. भाजपा प्रबंधन समिति की सभी 18 समितियों की बैठक एक ही दिन अलग-अलग टाइम स्लॉट में होगी. भाजपा चुनाव सह प्रभारी देविंदर सिंह राणा का हिमाचल का यह पहला दौरा होगा.
भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना शिमला में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस:भाजपा ने हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में गतिविधियां तेज कर दी है. भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना (Himachal BJP in-charge Avinash Rai Khanna) करीब 3 बजे शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इससे पहले अनिवाश राय खन्ना भाजपा प्रबंधन समिति की बैठक में शिरकत करेंगे.